कोरोना वायरस: देश में पिछले एक हफ्ते में 74,000 से अधिक नए मामले, 2,266 की मौत
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और देश के कई हिस्सों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर दबाव बढ़ने लगा है। पिछले लगभग एक हफ्ते से देशभर में रोजाना लगभग 10,000 नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं पिछले दो दिन में से आंकड़ा 11,000 से ऊपर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 11,929 नए मामले सामने आए।
आइए पिछले कुछ दिनों में देश की स्थिति पर विस्तार से एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
पिछले एक हफ्ते में लगभग 75,000 नए मामले, 2,266 की मौत
कोरोना वायरस मामलों और इसकी वजह से मौतों की दृष्टि से पिछले एक हफ्ता भारत के लिए बेहद बुरा रहा। पिछले एक हफ्ते में देशभर में कोरोना वायरस के 74,294 नए मामले सामने आए, वहीं 2,266 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली मिलाकर देश की दो-तिहाई मौतों के लिए जिम्मेदार हैं।
हालांकि इस उछाल के बावजूद देश की मृत्यु दर 2.9 प्रतिशत बनी हुई है जो दुनिया की 5.5 प्रतिशत के मुकाबले काफी कम है।
चिंता का विषय
इन 15 शहरों में संक्रमण की वृद्धि दर 45 से 50 प्रतिशत
देशभर में 15 शहर ऐसे हैं जहां पिछले 10 दिनों में स्थिति बिगड़ी है और वहां कोरोना वायरस संक्रमण की वृद्धि दर 45 से 50 प्रतिशत के बीच है। इन शहरों में गुरूग्राम, फरीदाबाद, वडोदरा, सोलापुर, गुवाहाटी, जयपुर, भरतपुर, नागौर, रायगढ़, आगरा, लखनऊ, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नागपुर शामिल हैं।
गुवाहाटी में पिछले 10 दिन में कोरोना वायरस के मामलों में 50 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है, वहीं वडोदरा में लगभघ 45 प्रतिशत उछाल दर्ज किया गया है।
अन्य शहर
गुरूग्राम में संक्रमण की दर 63 प्रतिशत
अगर दिल्ली से सटे गुरूग्राम की बात करें तो यहां पिछले 10 दिनों में 1,839 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान संक्रमण की दर लगभग 63 प्रतिशत रही।
जयपुर में भी स्थिति चिंताजनक होती जा रही है और यहां पिछले 10 दिन से रोजाना 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह इंदौर में पिछले चार दिन में 147, वहीं भोपाल में 163 मामले सामने आए हैं।
मुंबई
मुंबई की स्थिति चिंताजनक
अगर महानगरों की बात करें तो मुंबई की स्थिति खासतौर पर चिंताजनक बनी हुई है। शहर में अब तक 56,831 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 2,113 की मौत हुई है।
मुंबई अकेले महाराष्ट्र के 54.73 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है।
शहर की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस के मरीजों के लिए आरक्षित उसके 99 प्रतिशत ICU बेड और 94 प्रतिशत वेंटीलेटर्स भर चुके हैं।
अन्य महानगर
दिल्ली में पिछले दो दिनों से आ रहे 2,000 से अधिक नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली की भी स्थिति कुछ ठीक नहीं है और शहर में पिछले दो दिन से 2,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में अब तक 38,958 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 1,271 की मौत हुई है। शहर की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 40 प्रतिशत से अधिक है।
अन्य बड़े शहरों की बात करें तो चेन्नई और अहमदाबाद क्रमश: तमिलनाडु और अहमदाबाद के 70-70 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं।
राज्यों की स्थिति
सात राज्यों में 500 से कम मामले, एक भी व्यक्ति की मौत नहीं
अगर राज्यों की बात करें तो सात राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जिनमें कोरोना वायरस के 500 से कम मामले सामने आए हैं और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। इसमें ज्यादातर पूर्वोत्तर के राज्य हैं।
वहीं सबसे प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली मिलाकर देश के लगभग 58 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं। महाराष्ट्र 32.58 प्रतिशत, तमिलनाडु 13.30 प्रतिशत और दिल्ली 12.13 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है।