घरेलू उड़ानों के संचालन में आया नया मोड़, महाराष्ट्र सरकार ने नहीं दी अनुमति
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने की रणनीति के तहत सोमवार से घरेलू उड़ानों के संचालन की अनुमति दे दी है और इसके लिए एयरलाइंस कंपनियों की ओर से बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसी बीच मामले में नया मोड़ आ गया है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में घरेलू उड़ानों के संचालन को लेकर अभी तक अनुमति नहीं दी है। सरकार का कहना है कि राज्य अभी इसके लिए तैयार नहीं है।
घरेलू उड़ानों के संचालन को लेकर नहीं किया कोई निर्णय- महाराष्ट्र सरकार
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि राज्य में सोमवार से घरेलू उड़ानों के संचालन को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है। राज्य में लागू लॉकडाउन की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है और उसके हिसाब से राज्य में 31 मई तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। सरकार का कहना है कि वह लॉकडाउन के नियमों में बदलाव करने से पहले राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्र से चर्चा करेगी।
महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र पर लगाया मनमाने ढंग से अनुमति देने का आरोप
महाराष्ट्र सरकार की ओर से केंद्र सरकार पर मनमाने ढंग से घरेलू उड़ानों का संचालन करने की अनुमति देने का भी आरोप लगाया गया है। सरकार का कहना है कि केंद्र इस संबंध में निर्णय करने से पहले राज्य से कोई चर्चा नहीं की।
हवाई अड्डे के बाहर सबकुछ संभालना राज्य सरकार की जिम्मेदारी
महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया है कि हवाई अड्डे के बाहर सबकुछ संभालना राज्य सरकार की जिम्मेदारी में आता है। ऐसे में हवाई यात्रा को लेकर मानक परिचालन प्रोटोकॉल (SOP) के बारे में निर्णय लेने के लिए राज्य को थोड़ा समय चाहिए। वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में राज्य में अभी से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू करना बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कही महाराष्ट्र की अनुमति मिलने की बात
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र ने घरेलू नागरिक उड्डयन परिचालन को राज्य और राज्य से बाहर के लिए अनुमति दे दी है। निर्णय को अंतिम रूप देने से पहले राज्यों से विचार-विमर्श किया गया था। इसके बाद ही निर्णय किया गया था। वर्तमान में घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में अब कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। सोमवार से घरेलू उड़ानों का संचालन शुरू होगा।
तमिलनाडु सरकार ने भी की है 31 मई तक संचालन शुरू नहीं करने की मांग
बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने भी केंद्र सरकार से 31 मई तक राज्य में हवाई उड़ानें शुरू नहीं करने का अनुरोध किया है। राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने यह अनुरोध किया था।
नागरिक उड्डयन मंत्री ने की थी घरेलू उड़ानों के संचालन की घोषणा
बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने गत गुरुवार को देश में 25 मई से घरेलू उड़ानों का संचालन किए जाने की घोषणा की थी। इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में मंत्रालय ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को देश के सभी हवाई अड्डों के प्रबंधकों को हवाई अड्डों को उड़ान संचालन के लिए तैयार करने की कहने के निर्देश दिए थे। उसके बाद सभी हवाई अड्डों पर जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई थी।