दिल्ली: परिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए IRS अधिकारी ने की आत्महत्या
देश में कोरोना वायरस का प्रसार तेज हो रहा है और 3.32 लाख लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में यह संख्या 41,182 है। इस वायरस का डर भी लोगों के जेहन में बैठ रहा है। इसका खौफ इस कदर बढ़ रहा है कि कई लोग इसके डर से आत्महत्या कर चुके हैं। रविवार को राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में आंतरिक राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी ने कोरोना के डर से तेजाब जैसा पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली।
कार में मिला IRS अधिकारी का शव
द्वारका दक्षिण थाना पुलिस ने बताया कि मृतक वर्ष 2006 बैच के IRS अधिकारी शिवराज सिंह (56) है। वह द्वारका के सेक्टर-6 स्थित सन्मति अपार्टमेंट में रहते थे और आरके पुरम स्थित आयकर विभाग में अपर आयुक्त पद पर तैनात थे। रविवार शाम को उन्होंने अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में तेजाब जैसा पदार्थ पी लिया। गार्ड की सूचना पर परिजनों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शरीर में जलन हुई तो उतार कर फेंक दिए कपड़े
अपार्टमेंट के गार्ड ने पुलिस को बताया कि तेजाब पीने के बाद शिवराजसिंह को शरीर में जलन महसूस हुई तो उन्होंने कार से निकलकर अपने सारे कपड़े उतारकर फेंक दिए और फिर वहीं बेसुध होकर गिर गए। इसके बाद उन्होंने परिजनों को सूचना दी।
सुसाइड नोट में यह बताया आत्महत्या का कारण
द्वारका पुलिस ने बताया कि शिवराज सिंह ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। इसमें लिखा था कि उन्हें डर है कि वह अपने परिवार को कोरोना से संक्रमित करने का कारण बन सकते हैं। वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से परिवार को कोई नुकसान हो। पुलिस ने बताया कि शिवाराज ने एक सप्ताह पहले ही अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन वह इससे काफी डर गए थे।
कार की बैटरी से निकाला तेजाब
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार की जांच करने पर सामने आया है कि शिवराज सिंह ने कार की बैटरी में भरा तेजाब निकालकर उसे पी लिया था। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वह अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहे हैं। इसके लिए उनके परिवार और ऑफिस वालों को परेशान नहीं किया जाए। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
कोरोना के डर से पहले भी हो चुकी है आत्महत्याएं
कोरोना के डर से आत्महत्या का पहला मामला नहीं है, इससे पहले हापुड़ में भी एक युवक ने संक्रमण के डर से धारदार हथियार से अपनी गर्दन काट ली थी। इसी तरह कर्नाटक के उडुपी जिले में भी गत बुधवार को एक 56 वर्षीय शख्स ने कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के डर से फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। इसके अलावा गत माह एक युवक ने दिल्ली के सफदजंग अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।