
चीनी ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में सरकार, 200 से अधिक ऐप्स पर लगेगी पाबंदी
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 138 बेटिंग और 94 लोन देने वाली ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है। इन ऐप्स का चीन से संबंध बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने इसी सप्ताह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इन ऐप्स पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव दिया है और इस दिशा में प्रक्रिया शुरू हो गई है।
बता दें कि पहले भी कई चीनी ऐप्स पर पाबंदी लग चुकी है।
खतरा
ऐप्स का जासूसी के लिए इस्तेमाल होने का खतरा
न्यूज18 के अनुसार, गृह मंत्रालय ने छह महीने लोन देने वाली 28 चीनी ऐप्स की समीक्षा शुरू की थी। इस दौरान पता चला कि करीब 94 ऐसी ऐप्स प्ले और ऐप स्टोर पर मौजूद हैं और कुछ थर्ड पार्टी लिंक्स के जरिये भारत में संचालित हो रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, लोन के झांसे में फंसाने वालीं ये ऐप्स जासूसी और प्रोपेगेंडा के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है। इससे भारतीय नागरिकों के पर्सनल डाटा को खतरा रहता है।
कार्रवाई
IT एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
दोनों मंत्रालय के बीच हुए संवाद के बाद पता चला कि इन ऐप्स से भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरा है और इन पर IT एक्ट की धारा 69 के तहत कार्रवाई की जा सकती है।
बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी एडवायजरी में कहा गया है कि देश के अधिकतर हिस्सों में बेटिंग और जुआ खेलना गैराकानूनी है। ऐसे में बेटिंग ऐप्स का विज्ञापन करना भी नियमों के खिलाफ है।
सिफारिश
कई राज्यों ने भी की ऐप्स पर पाबंदी की सिफारिश
तेलंगाना, ओडिशा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों और खुफिया एजेंसियों ने गृह मंत्रालय से इन ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।
बताया जा रहा है कि इन ऐप्स को तैयार करने के पीछे चीनी नागरिकों को दिमाग था और उन्होंने भारतीय नागरिकों को इसके संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी।
इन ऐप्स के जरिये यूजर्स को एक बार लोन के झांसे में फंसाया जाता और बाद में ब्याज की दर कई गुना बढ़ा दी जाती हैं।
शोषण
यूजर्स का किया जाता है शोषण
एक बार इन ऐप्स से लोन लेने के बाद जब कोई यूजर इसे चुका नहीं पाता तो इनके प्रतिनिधि उनका शोषण करना शुरू कर देते हैं। इसमें अपशब्दों से भरे मैसेज से लेकर फर्जी अश्लील फोटो लीक करने की धमकी तक देना शामिल होता है।
इनकी इस करतूत का खुलासा तब हुआ, जब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इन ऐप्स से लोन लेने वाले या बेटिंग में पैसा हारने वाले कुछ लोगों ने आत्महत्या कर ली थी।
कार्रवाई
कई चीनी ऐप्स के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई
लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए कई चीनी ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई की थी।
अलग-अलग चरणों में भारत सरकार ने PUBG, वीचैट टिक-टॉक ऐप समेत 200 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था।
इसके बाद भी समय-समय पर सरकार की तरफ से लोगों को लोन देने वाली और बेटिंग ऐप्स से बचने की एडवायजरी जारी होती रही है।