उत्तर प्रदेश: हाथरस में ट्रक ने सात कांवड़ियों को कुचला, छह की मौत
उत्तर प्रदेश के हाथरस में ट्रक की चपेट में आने से छह कांवड़ियों की मौत हो गई है और एक घायल हुआ है। यह घटना शनिवार सुबह की है। पुलिस ने बताया कि घायल कांवड़िये को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सातों लोग हरिद्वार से कांवड़ लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
पांच कांवडियों की मौके पर हुई मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा अलीगढ़ और आगरा के बीच सदाबाद और चाड़पा इलाके की सीमा के पास हुआ। ये कांवड़िये आराम के लिए एक ढाबे पर रुके थे। जव वापस उन्होंने यात्रा शुरू की, तभी एक ट्रक ने इनको कुचल दिया। पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल ले जाने पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
आगरा के पास से गिरफ्तार हुआ आरोपी ड्राइवर
पुलिस ने बताया कि आरोपी ड्राइवर को आगरा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। बता दें हर साल कांवड़ यात्रा के समय ऐसे दर्दनाक हादसे देखने को मिलते हैं।
दो साल बाद हो रहा कांवड़ यात्रा का आयोजन
कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल बंद रहने के बाद इस बार कांवड़ यात्रा का आयोजन हो रहा है। अधिकारियों का अनुमान है कि अलग-अलग राज्यों से करीब चार करोड़ कांवड़ियां हरिद्वार और ऋषिकेश से गंगाजल लेने आएंगे। बता दें कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हर साल बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार और ऋषिकेश जाते हैं। वहां से ये लोग गंगाजल लाकर अपने पास के शिव मंदिर में अर्पित करते हैं।
कांवड़ यात्रा को लेकर जारी है अलर्ट
सावन के महीने में जारी कांवड़ यात्रा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को कांवड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया था। मंत्रालय का कहना है कि कुछ कट्टरपंथी तत्व कांवड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। इंटेलीजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार पर मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों को एडवायजरी जारी कर कांवड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम कड़े करने को कहा था।