Page Loader
बिहार: दलाई लामा के पीछे-पीछे बोधगया पहुंची संदिग्ध चीनी जासूस, तलाश शुरू
दलाई लामा के दौरे के बीच गया पुलिस ने चीनी महिला का स्केच जारी किया है

बिहार: दलाई लामा के पीछे-पीछे बोधगया पहुंची संदिग्ध चीनी जासूस, तलाश शुरू

Dec 29, 2022
02:59 pm

क्या है खबर?

बिहार के बोधगया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के दौरे के बीच सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने एक संदिग्ध चीनी महिला का स्केच जारी कर शहर में उसकी तलाश शुरू कर दी है। अलर्ट के बाद दलाई लामा और महाबोधी मंदिर के आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बतौर रिपोर्ट्स, यह चीनी महिला दलाई लामा की जासूसी करने के लिए बोधगया आई है।

बयान

मामले पर पुलिस का क्या है कहना?

गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हरप्रीत कौर ने बताया कि स्केच के जरिए सांग जियालोन नामक महिला की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को पिछले दो साल से चीन की इस महिला को लेकर इनपुट मिल रहे थे और उसके जासूस होने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चीनी महिला बोधगया क्यों आई है और फिलहाल कहां ठहरी हुई है।

जांच

पुलिस ने चीनी महिला के पासपोर्ट की जानकारी भी दी

पुलिस ने चीनी महिला के पासपोर्ट और वीजा की जानकारी भी साझा की है। इसे लेकर केंद्रीय जांच और खुफिया एजेंसियों को भी सूचित किया गया है। NDTV के मुताबिक, यह संदिग्ध चीनी महिला पिछले काफी समय से बोधगया समेत देश के अन्य हिस्सों में रह चुकी है, लेकिन वर्तमान में चीनी महिला के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

दौरा

पिछले सप्ताह बोधगया पहुंचे थे दलाई लामा

बता दें कि दलाई लामा बोधगया में एक महीने के दौरे पर आए हुए हैं। कोविड महामारी के चलते दो साल बाद दलाई लामा का बोधगया का यह पहला दौरा है और वह पिछले सप्ताह यहां पहुंचे थे। बोधगया के कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रवचन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। अलर्ट के बाद कार्यक्रम की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

आगमन

बोधगया पहुंचे हैं कई विदेशी नागरिक

दलाई लामा के दौरे के कारण तिब्बत, भूटान, थाईलैंड, जापान और म्यांमार समेत कई देशों के नागरिक बोधगया पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है, वहीं लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए भी कहा गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में गया एयरपोर्ट पर रेंडम टेस्टिंग में कई यात्री संक्रमित मिल चुके हैं।