
भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई, PUBG समेत 118 ऐप्स पर लगाया बैन
क्या है खबर?
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को लोकप्रिय गेमिंग ऐप PUBG और 117 अन्य मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है।
सरकार का कहना है कि ये ऐप्स देश की संप्रभुता, एकता, रक्षा, सुरक्षा और कानून के लिए खतरा थीं।
बुधवार को बैन हुई ऐप्स में PUBG मोबाइल, PUBG मोबाइल लाइट, वीचैट वर्क और वीचैट आदि शामिल हैं।
इससे पहले सरकार ने सीमा पर जारी विवाद के बीच जून में 59 मोबाइल ऐप्स को बैन किया था।
मांग
लंबे समय से हो रही थी PUBG को बैन करने की मांग
जून में बैन की गई 59 चाइनीज ऐप्स में टिक-टॉक समेत ऐसी कई ऐप्स शामिल थीं, जिनकी लोकप्रियता चरम पर थी।
तब भी सरकार ने देश की सुरक्षा और संप्रभुता का हवाला देते हुए इन पर कार्रवाई की थी।
इसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि PUBG पर भी बैन लगाया जा सकता है। इसे लेकर सरकार को कई शिकायतें मिल रही थी।
इसके अलावा लंबे समय से इसे बैन करने की मांग भी हो रही थी।
ऑर्डर
यूजर्स का डाटा दूसरे देशों में भेज रही थी बैन हुई ऐप्स- ऑर्डर
सरकार की तरफ से जारी ऑर्डर में कहा गया है कि उसे लंबे समय से इन ऐप्स के गलत इस्तेमाल को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। ये ऐप्स यूजर्स का डाटा चुराकर विदेशों में स्थित सर्वर पर भेजती थीं, जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता था।
ऑर्डर में आगे लिखा है कि गृह मंत्रालय समेत कई सांसदों ने भी इन ऐप्स भी कार्रवाई के लिए सूचना इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को लिखा था।
118 ऐप्स बैन
ये हैं बैन हुई कुछ प्रमुख ऐप्स
बैन हुई ऐप्स में एपस लॉन्चर प्रो, बायडू, बायडू एक्सप्रेस एडिशन, सुपर क्लीन, वीचैट रीडिंग, गवर्नमेंट वीचैट, वीचैट वर्क, साइबर हंटर, चेस रश, PUBG मोबाइल, PUBG लाइट, लुडो वर्ल्ड, गेम ऑफ सुल्तांस, गैलरी वॉल्ट, स्मार्ट लॉक म्यूजिक- MP3 प्लेयर, क्लीनर- फोन बूस्टर, सिक्योर एक्सप्लोरर, MV मास्टर, बाइक रेसिंग, लुडो ऑल स्टार आदि शामिल हैं।
इनके अलावा Z कैमरा, गो कैमरा प्रो, U-डिक्शनरी, मीको चैट, अलीपे, VPN फॉर टिक-टॉक, आईपिक, AFK एरेना, सोल हंटर आदि को भी बैन किया गया है।
अंतर
PUBG मोबाइल और लाइट बैन हुई, लेकिन PUBG नहीं
सरकार ने PUBG मोबाइल और PUBG लाइट को बैन कर दिया है, लेकिन PUBG को बैन नहीं किया गया है।
नाम से ये भले ही एक जैसे लग रहे हैं, लेकिन PUBG पर्सनल कंप्यूटर (PCs) पर उपलब्ध है, वहीं PUBG मोबाइल केवल स्मार्टफोन पर खेला जा सकता है।
इसके अलावा PUBG मोबाइल चाइनीज कंपनी टेनसेंट का उत्पाद था, वहीं PUBG की पब्लिशर कोरियाई कंपनी PUBG कॉर्प है। इसी वजह से PUBG बैन होने की लिस्ट से बाहर रहा है।
कार्रवाई
अब तक बैन की जा चुकी हैं 224 चाइनीज ऐप्स
आज की कार्रवाई के साथ ही भारत सरकार द्वारा बैन की गई चाइनीज ऐप्स की कुल संख्या 224 पहुंच गई है।
सरकार ने गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद सबसे पहले 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था। इसके बाद दूसरे चरण में 47 अन्य ऐप्स बैन की गईं थी।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69A के तहत की गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये बैन हुई ऐप्स की पूरी लिस्ट
Government blocks 118 mobile apps which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, Defence of India, Security of State and Public Order: Govt of India
— ANI (@ANI) September 2, 2020
PUBG MOBILE Nordic Map: Livik, PUBG MOBILE LITE, WeChat Work WeChat reading are among the banned mobile apps. pic.twitter.com/VWrg3WUnO8