Page Loader
चीन समेत 5 देशों के यात्रियों के लिए अनिवार्य हो सकती है कोविड की निगेटिव रिपोर्ट 
चीन समेत 5 अन्य देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर सकती है सरकार (तस्वीरः unsplash)

चीन समेत 5 देशों के यात्रियों के लिए अनिवार्य हो सकती है कोविड की निगेटिव रिपोर्ट 

लेखन गजेंद्र
Dec 28, 2022
07:40 pm

क्या है खबर?

चीन सहित अन्य देशों में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए केंद्र सरकार सख्ती के मूड में दिख रही है। सरकार अगले हफ्ते से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर सकती है। यानी यात्रियों को अपने साथ कोरोना की RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, यह निर्णय फिलहाल चीन समेत 5 देशों से लौटने वाले यात्रियों पर लागू होगा।

एहतियात

इन देशों के यात्रियों को उड़ान से पहले करानी होगी जांच

रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, सिंगापुर और हांगकांग से आने वाले यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय उड़ान से 72 घंटे पहले 'एयर सुविधा' फॉर्म भरना और RT-PCR जांच कराना अनिवार्य हो सकता है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अगले 40 दिन भारत के लिए काफी कठिन है। इस बीच एहतियात रखना जरूरी है। अगर यह कोरोना लहर होगी तो भी अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या और मृत्यु दर कम रहेगी।