
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर FIR, अब लगा 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन नई मुसीबत में फंस गए हैं। दोनों के खिलाफ 2,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले से जुड़े मामले में FIR दर्ज की है।
ये FIR भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) ने दर्ज की है।
आरोप है कि AAP सरकार के कार्यकाल के दौरान 12,478 कक्षाओं या भवनों का निर्माण किया गया था। इसी में उच्च लागत बताकर 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले को अंजाम दिया गया।
मामला
क्या है मामला?
ACB के मुताबिक, कक्षाओं को सेमी-परमानेंट स्ट्रक्चर (SPS) के रूप में बनाया गया, जिसकी उम्र 30 साल होती है, लेकिन इसकी लागत पक्के निर्माण के तौर पर दर्शाई गई, जिसकी उम्र 75 साल होती है।
इसके अलावा काम समयसीमा के भीतर पूरे नहीं किए गए और सलाहकार और आर्किटेक्ट की नियुक्ति भी तय प्रक्रिया के बिना की गई।
परियोजना से जुड़े ज्यादातर ठेके भी AAP से जुड़े लोगों को दिए गए।
खुलासा
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
2019 में भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा था कि एक कक्षा के निर्माण में 5 लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि सरकार ने 25 लाख रुपये खर्च किए।
इसके बाद केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने मामले की जांच की, जिसमें कई और अनियमितताएं निकलकर सामने आईं।
ACB ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 17-A के तहत अनुमति मिलने के बाद FIR दर्ज की है।
आरोप
जैन और सिसोदिया पर क्या-क्या आरोप हैं?
रिपोर्ट के मुताबिक, भवन निर्माण की लागत को असामान्य रूप से बढ़ाया गया। SPS की लागत 2,292 रुपये प्रति वर्ग फीट बताई गई, जो लगभग पक्के निर्माण के बराबर ही थी।
परियोजना को जून, 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन तब तक एक भी काम नहीं हुआ।
परियोजना से जुड़े 34 ठेके AAP से संबंधित लोगों को दिए गए।
यह घोटाला 12,748 कक्षाओं और भवनों के निर्माण से जुड़ा है, जिनकी लागत 2,892.65 करोड़ तक पहुंची।
पुराने मामले
भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में जेल जा चुके हैं सिसोदिया-जैन
सिसोदिया दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर आरोपी हैं। मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है। सिसोदिया इस मामले में गिरफ्तार हुए थे और 17 महीने जेल में रहने के बाद बाहर आए थे।
वहीं, जैन भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार हो चुके हैं। उनके खिलाफ CBI और ED जांच कर रही है। जैन भी जेल में रहकर आ चुके हैं।