
कितनी तरह का होता है एजुकेशन लोन? जानिए कैसे करें आवेदन
क्या है खबर?
शिक्षा दिनों-दिन महंगी होती जा रही है। प्रोफेशनल कोर्सेज ही नहीं बच्चों के स्कूल की फीस तक काफी है। ऐसे में अभिभावकों के लिए बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए पैसों का जुगाड़ करना आसान नहीं होता। इसके लिए आप एजुकेशन लोन का सहारा ले सकते हैं। नौकरी मिलने के बाद इसे EMI के रूप में धीरे-धीरे चुका सकते हैं। अगर, आप भी इस पर विचार कर रहे हैं तो जान लें इसके लिए आवेदन कैसे करें।
प्रकार
कितने तरह का होता है एजुकेशन लोन?
शिक्षा के स्तर के आधार पर एजुकेशन लोन 4 तरह के हाेते हैं। हाई स्कूल के बाद कॉलेज की शिक्षा ग्रहण करने के लिए अंडरग्रेजुएट लोन ले सकते हैं। इसके बाद की पढ़ाई जारी रखने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट लोन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही स्किल्स, सर्टिफिकेशन और प्रोफेशन कोर्सेज के लिए आप प्रोफेशन एडवांसमेंट लोन का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा बच्चों की शिक्षा के लिए अभिभावक पेरेंट्स लोन ले पैसों की जरूरत पूरी कर सकते हैं।
आवेदन
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप अपनी पसंद के संबंधित बैंक की वेबसाइट खोलकर उसमें एजुकेशन लोन सेक्शन पर जाएं। आवेदन पत्र को सभी आवश्यक जानकारी के साथ भरकर पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और शैक्षणिक दस्तावेज सब्मिट करें। इसके बाद बैंक आपके आवेदन का सत्यापन करेगा। जांच में सही पाए जाने पर लाेन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा। आप बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
फायदे
क्या हैं एजुकेशन लोन के फायदे?
फायदे की बात करें तो इसके तहत 1 करोड़ रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है और 15 साल तक भी लोन चुका सकते हैं। इसमें भारत और विदेश में कहीं भी पढ़ाई के लिए लोन ले सकते हैं। कुछ बैंक वीजा मिलने से पहले भी कर्ज का कुछ हिस्सा दे देती हैं। छात्राओं और बैंक कर्मचारियों के बच्चों को छूट मिलती है। साथ ही कोर्स पूरा होने के 1 साल बाद तक पुनर्भुगतान की जरूरत नहीं होती।