LOADING...
पहलगाम आतंकी हमले को कुपवाड़ा के लश्कर कमांडर के नेटवर्क ने अंजाम दिया, NIA का खुलासा
कुपवाड़ा के लश्कर कमांडर के नेटवर्क ने पहलगाम हमले को अंजाम दिया

पहलगाम आतंकी हमले को कुपवाड़ा के लश्कर कमांडर के नेटवर्क ने अंजाम दिया, NIA का खुलासा

लेखन गजेंद्र
Apr 30, 2025
11:32 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने में कुपवाड़ा के रहने वाले फारूक अहमद के नेटवर्क ने अंजाम दिया। फारूक लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के सूत्रों ने यह खुलासा किया। एजेंसी का मानना है कि अहमद के स्लीपर सेल ने पाकिस्तानी आतंकियों की मदद की। अहमद इस समय पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में है। उसके नेटवर्क ने पिछले 2 सालों में कश्मीर में कई आतंकी हमलों में भूमिका निभाई है।

जांच

1990 से 2016 तक पाकिस्तान और भारत आता-जाता रहा है अहमद

इंडिया टुडे के मुताबिक, अहमद पाकिस्तान के तीन सेक्टर से कश्मीर में घुसपैठ को मुमकिन बना रहा है। लश्कर के इस कमांडर को घाटी के पहाड़ी रास्तों की काफी जानकारी है। वह 1990 से 2016 तक पाकिस्तान और भारत आता-जाता रहा है। उसने पाकिस्तान में बैठे-बैठे सुरक्षित संचार ऐप का उपयोग कर नेटवर्क से सम्पर्क किया था। जांच एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद उसके कई सहयोगियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

हमला

सेना ने अहमद का घर ध्वस्त किया

ललश्कर आतंकी फारूक अहमद का घर कुपवाड़ा में है, जिसे पिछले दिनों सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया था। अहमद की जानकारी जुटाई जा रही है और उससे संपर्क रखने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। बता दें कि आतंकियों ने 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी, जिसमें 26 पुरुष पर्यटकों की मौत हो गई थी। घटना के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव है और आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है।