ED ने संजय राउत और सत्येंद्र जैन के परिवार की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के शिवसेना सांसद संजय राउत और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्य्रेंद्र जैन के परिवार की करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क की है। संजय राउत के खिलाफ यह कार्रवाई मुंबई स्थित पात्रा चॉल के 1,034 करोड़ के भूमि घोटाले से जुड़े मामले और जैन के परिवार के खिलाफ आय के अधिक संपत्ति रखने के मामले में की गई है। आइये जानते हैं क्या है मामला।
ED ने राउत के आठ भूखंड और एक फ्लैट को कुर्क किया
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, ED ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए राउत के अलीबाग स्थित आठ भूखंड और दादर में स्थित एक फ्लैट को कुर्क किया है। ED के अधिकरियों ने कहा कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत जमीन के भूखंड और फ्लैट को फ्रीज करने के लिए अस्थायी कुर्क के आदेश जारी किए हैं। यह कुर्की मुंबई में पात्रा चॉल के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ के भूमि घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है।
क्या है पात्रा चॉल का भूमि घोटाला मामला?
बता दें कि 2007 में हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की सहयोगी कंपनी गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) ने पात्रा चॉल के पुनर्विकास का ठेका दिया था। इसमें चॉल के 672 किरायेदारों के लिए फ्लैट तैयार करने थे और करीब 3,000 फ्लैट MHADA को सौंपने थे। कुल भूमि 47 एकड़ की थी। इस काम के बाद गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन को बची हुई भूमि के लिए बिक्री और विकास की अनुमति दी जानी थी।
कंपनी ने किसी भी फ्लैट का नहीं किया विकास
गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन ने पात्रा चॉल या MHADA को दिए जाने वाले किसी अन्य फ्लैट का विकास नहीं किया और उसने 1,034 करोड़ रुपये में आठ अन्य बिल्डरों को जमीन बेच दी। मार्च 2018 में म्हाडा ने गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। फरवरी 2020 में प्रवीण राउत को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार किया था, जबकि सारंग वधावन को उसी साल सितंबर में गिरफ्तार किया था। बाद में प्रवीण को जमानत मिल गई।
इस मामले में क्या है संजय राउत का संबंध?
ED ने फरवरी में ECIR दर्ज कर 1 फरवरी को प्रवीण और सुजीत पाटकर के सात ठिकानों की तलाश लेने के बाद 2 फरवरी को प्रवीण को गिरफ्तार किया था। जांच में उसकी संजय राउत से दोस्ती होना और प्रवीण की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को 55 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देना सामने आया था। राउत परिवार ने उसी पैसे से दादर में फ्लैट खरीदा था।वर्षा और माधुरी ने ED को बयान दिया था।
राउत ने उपराष्ट्रपति को पत्र भेजकर लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि गत दिनों संजय राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र भेजकर पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ED द्वारा उन्हें, उनके रिश्तेदारों, दोस्तों और परिचितों के खिलाफ अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।
सत्येंद्र जैन के परिवार के खिलाफ क्यों हुई है कार्रवाई?
ED ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में सत्येंद्र जैन के परिवार से जुड़ी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुर्क किया है। अधिकारियों ने बताया कि कुर्क की गई अचल संपत्तियां अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, स्वाति जैन, सुशीला जैन और इंदु जैन की हैं। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है।
CBI की FIR के आधार पर शुरू की थी जांच
बता दें कि ED ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई FIR के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। ED की जांच में सामने आया था कि 2015-16 में जैन के लोकसेवक होने के दौरान उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित उपरोक्त कंपनियों को नकद हस्तांतरण के खिलाफ फर्जी कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये मिले थे। जिनका उपयोग आवासीय और कृषि भूमि खरीद में किया गया था।