
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर हुई 2.70 प्रतिशत, डॉक्टरों की सतर्कता बरतने की सलाह
क्या है खबर?
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है और अधिकतर राज्यों में कोरोना संबंधी पाबंदियों को भी खत्म कर दिया गया है। ऐसे में हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं।
इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है। पिछले एक सप्ताह में यहां की कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.5 से बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई।
इसको लेकर चिकित्सकों ने लोगों को घबराए बिना सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
हालात
दिल्ली में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 137 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 18,66,380 हो गई है। इनमें से 26,157 मरीजों की मौत हुई है।
इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या 601 रह गई है। इसके साथ शहर में संक्रमण की दर बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई है।
बता दें कि शहर में 4 अप्रैल को संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत पर थी। ऐसे में यह थोड़ी चिंता की बात है।
बयान
घबराने की जरूरत नहीं- डॉ सरीन
फोर्टिस अस्पताल में पल्मोनोलॉजी की सलाहकार डॉ ऋचा सरीन ने कहा, "दैनिक मामलों में वृद्धि हुई है और पिछले कुछ दिनों में सकारात्मकता दर भी बढ़ रही है। वर्तमान में यह बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई।"
उन्होंने कहा, "घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दैनिक मामलों की संख्या अभी भी 130-150 की सीमा में है। हालांकि, लोगों को महामारी से बचने के लिए सतर्क रहने और सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है।"
जानकारी
डॉ सरीन ने की मास्क की अनिवार्यता खत्म करने की आलोचना
डॉ सरीन ने दिल्ली सरकार के कोरोना संबंधित पाबंदियां खत्म करने के साथ मास्क की अनिवार्यता हटाने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह एक स्थिर निर्णय नहीं था और यदि स्थिति बिगड़ती है तो नियमों को फिर से बदलना पड़ेगा।
लापरवाही
लोगों के बीच फिर से बढ़ने लगी है लापरवाही- डॉ चटर्जी
अपोलो अस्पताल में आंतरिक चिकित्सा इकाई के वरिष्ठ सलाहकार डॉ सुरनजीत चटर्जी ने कहा, "शहर में संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, वहीं मास्क की अनिवार्यता हटाने से लोगों में फिर से लापरवाही की भावना बढ़ रही है।"
उन्होंने कहा, "जब तक हम सतर्क हैं और मास्क पहनने के साथ सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हैं तो मुझे कोई नई लहर नहीं दिखती है। हालांकि, लोगों की लापरवाही मामले में इजाफे का कारण बन सकती है।"
चिंता
"लोगों की लापरवाही है चिंता का कारण"
दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (RGSSH) के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, "बड़े पैमाने पर लोगों में लापरवाही बढ़ी है और यही सबसे बड़ी चिंता है। लोग घर पर ही अपना करोना टेस्ट कर हल्के बुखार और सर्दी का इलाज कर रहे हैं। हालांकि, अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "XE वेरिएंट को लेकर अभी और अध्ययन की आवश्यकता है, लेकिन सावधानी जरूरी है।"
तैयारी
कोरोना की स्थिति पर है सरकार की नजर- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और फिलहाल घबराने की कोई बड़ी वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा था कि दिल्ली सरकार कोरोना स्थिति पर नजर रख रही है और नए वेरिएंट को लेकर पूरी जानकारी आने तक चिंता का कोई कारण नहीं है।
संक्रमण
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए और 19 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,36,928 हो गई है। इनमें से 5,21,710 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10,889 रह गई है।
हालात बेहतर होते देख सरकार ने महामारी के कारण लगाई गई पाबंदियां खत्म कर दी हैं।