मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 14 जुलाई को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
क्या है खबर?
दिल्ली के शराब नीति मामले में कथित घोटाले को लेकर जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है। मामले पर 14 जुलाई को सुनवाई होगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने सिसोदिया की पत्नी की खराब सेहत का हवाला देते हुए याचिका तत्काल सूचीबद्ध करने की मांग की थी।
सिसोदिया की जमानत हाई कोर्ट और सत्र न्यायालय से रद्द हो चुकी है।
सुनवाई
ED और CBI, दोनों के मामलों में सिसोदिया ने मांगी है जमानत
बता दें कि शराब नीति मामले में कथित भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अलग-अलग मामला दर्ज किया है। दोनों ही मामलों की सुनवाई सत्र न्यायालय में चल रही है। सिसोदिया दोनों एजेंसियों के मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
पिछले दिनों ED ने सिसोदिया समेत सभी आरोपियों की करीब 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। सिसोदिया फरवरी से तिहाड़ जेल में बंद हैं।