AAP के सह-संस्थापक ने दिल्ली की हार के लिए अरविंद केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार
क्या है खबर?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी हार मिली है। पार्टी राजधानी की 70 विधानसभा सीटों में 22 पर ही जीत दर्ज कर पाई और सत्ता से बाहर हो गई।
खुद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं बचा सके।
इस बीच पार्टी से निष्कासित सह-संस्थापक और वकील प्रशांत भूषण ने इस हार के लिए खुद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है और उन पर पार्टी की प्रकृति बदलने का आरोप भी लगाया है।
आरोप
भूषण ने AAP की हार पर क्या कहा?
भूषण ने एक्स पर लिखा, 'पारदर्शी, जवाबदेह और लोकतांत्रिक मानी जाने वाली वैकल्पिक राजनीति के लिए गठित पार्टी (AAP) को अरविंद ने जल्दी ही एक सुप्रीमो-प्रधान, अपारदर्शी और भ्रष्ट पार्टी में बदल दिया, जिसने लोकपाल की मांग नहीं की और अपने ही लोकपाल को हटा दिया।'
उन्होंने लिखा, 'केजरीवाल ने अपने लिए 45 करोड़ का शीशमहल बनवाया और लग्जरी कारों में घूमने लगे। उन्होंने AAP द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियों की 33 विस्तृत नीति रिपोर्टों को भी रद्दी में डाल दिया।'
चेतावनी
यह AAP के अंत की शुरुआत- भूषण
भूषण ने आगे लिखा, 'उन्हें (केजरीवाल को) लगता है कि राजनीति केवल ढिंढोरा पीटकर और दुष्प्रचार करके की जा सकती है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। यह हार AAP के अंत की शुरुआत है।'
बता दें कि भूषण, अन्ना हजारे के नेतृत्व वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन का हिस्सा थे और उन्होंने 2012 में AAP के गठन के लिए केजरीवाल के साथ मिलकर काम किया था, लेकिन 2015 में उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।