Page Loader
दिल्ली: 4 दिन की ACB हिरासत में भेजे गए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है (तस्वीर- ट्विटर/@KhanAmanatullah)

दिल्ली: 4 दिन की ACB हिरासत में भेजे गए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान

Sep 17, 2022
07:23 pm

क्या है खबर?

आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितता से संबंधित मामले में एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) की चार दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान ACB ने 14 दिन के लिए खान की हिरासत मांगी, जिसका विरोध करते हुए खान के वकील ने कहा कि वह कोई आतंकवादी नहीं हैं जो ACB को उनकी 14 दिन की हिरासत चाहिए।

बहस

सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों में हुई तीखी बहस

हिरासत पर सुनवाई के दौरान खान और ACB के पक्षों में तीखा बहस देखने को मिली। ACB ने कहा कि खान ने वक्फ बोर्ड में अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों को गिरफ्तार किया और उनके घर से 24 लाख रुपये कैश और 4 करोड़ रुपये की कैश एंट्री बरामद की गई है। खान के वकील राहुल मेहरा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया, इसके बावजूद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बयान

मेरे बेटे ने भी भ्रष्टाचार किया तो उसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं- खान

सुनवाई के दौरान खान ने कहा, "लाखों लोगों ने मुझे वोट दिया। मैं एक सार्वजनिक हस्ती हूं। मैं लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया। उन्होंने चुनाव से पहले मेरे खिलाफ FIR दर्ज की, सबको पता है कि इसके पीछे क्या कारण था।" अपने करीबियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "अगर मेरे किसी रिश्तेदार ने या मेरे बेटे ने भी कोई भ्रष्टाचार किया है तो क्या इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं? वो उनकी जिम्मेदारी है, मेरी नहीं।"

गिरफ्तारी

दो साल पुराने मामले में कल शाम गिरफ्तार किए गए थे अमानतुल्लाह खान

बता दें कि 2020 के एक मामले में पूछताछ के बाद कल शाम अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया गया था। मामले में उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का प्रमुख रहते हुए नियमों का उल्लंघन करके नियुक्तियां करने का आरोप है। ACB के अनुसार, खान ने वक्फ बोर्ड में 32 लोगों को नियुक्त किया था जिनमें से 27 उनके करीबी और परिजन थे। खान पर इन नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और पक्षपाती होने का आरोप है।

आरोप

ACB ने लगाया टीमों पर हमले का आरोप

ACB ने खान के करीबी लोगों पर उनकी टीमों पर हमला करने का आरोप भी लगाया है। ACB ने कोर्ट में बताया कि मामले में जांच के लिए चार टीमें बनाई गई थीं, लेकिन जब ये टीमें खान के घर पहुंचीं तो उनके रिश्तेदारों और जानने वाले लोगों ने उन पर हमला कर दिया। ACB के कोर्ट में एक वीडियो भी दिखाया जिसमें भीड़ को एक अधिकारी को धक्का मारते हुए देखा जा सकता है।

बचाव

AAP और केजरीवाल ने किया खान का बचाव

AAP ने मामले में खान का बचाव किया है और उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले को आधारहीन बताया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, 'पहले इन्होंने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया। कोर्ट के बार-बार पूछने पर भी ये कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे। फिर मनीष के घर रेड की, कुछ नहीं मिला। अब अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया है... गुजरात में लगता है इन्हें बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है।'