कर्नाटक: क्या है भाजपा विधायक को 2,500 करोड़ में मुख्यमंत्री पद का ऑफर देने का मामला?
क्या है खबर?
कर्नाटक में भाजपा विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल के 2,500 करोड़ रुपये में मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर मिलने के दावे ने राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया है।
विधायक के यह दावा करने के बाद कांग्रेस कर्नाटक सरकार पर हावी हो गई है और मामले में FIR दर्ज कराकर गहन जांच की मांग की है।
इसी तरह कांग्रेस ने मामले को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में भी उठाने की बात कही है।
आइये जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
दावा
भाजपा विधायक ने किया मुख्यमंत्री पद के लिए 2,500 करोड़ मांगने का दावा
विजयपुरा से विधायक यतनाल ने शुक्रवार को बेलगावी में पार्टी के कार्यक्रम में कहा, "राजनीति में आपको कई ऐसे चोर मिलेंगे, जो आपसे टिकट दिलवाने का दावा करेंगे। वो आपको दिल्ली ले जाएंगे और सोनिया गांधी या जेपी नड्डा से मिलवाने की बात कहेंगे।"
उन्होंने दावा किया, "ऐसे लोग मेरे साथ भी ये सब कर चुके हैं। दिल्ली के कुछ लोगों ने मुझसे कहा कि अगर आप 2,500 करोड़ रुपये देंगे तो हम आपको मुख्यमंत्री बनवा देंगे।"
आरोप
"धोखाधड़ी करने वाली कुछ कंपनियां करती है टिकट दिलवाने का दावा"
विधायक यतनाल ने कहा, "मैने मुख्यमंत्री पद दिलवाने का ऑफर देने वालों में से एक से पूछा कि क्या वो जानते हैं कि 2,500 करोड़ रुपये कितने होते हैं और क्या उन्हें एक कमरे या गोदाम में रखा जा सकता है।"
उन्होंने कहा, "धोखाधड़ी करने वाली ऐसी कुछ कंपनियां हैं जो टिकट दिलवाने का दावा करती हैं। हर जगह धोखेबाज मौजूद हैं। मैं किसी से कह रहा था कि विधानसभा चुनाव आ रहा है और ऐसे लोग आते रहेंगे।"
कारण
भाजपा विधायक को क्यों दिया गया ऑफर?
विधायक यतनाल ने कहा, "आडवाणी (लालकृष्ण), राजनाथ सिंह, अरुण जेटली के साथ वाजपेयी (अटल बिहारी वाजपेयी) की सरकार में काम करने वाला होने के नाते मुझसे कहा गया कि मुझे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जिसके लिए मुझे 2500 करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी है। उन्होंने मुझसे कहा कि वे मुझे नड्डा और अमित शाह के घर ले जाएंगे।"
विधायक ने कहा, "जो लोग 50-100 करोड़ देने को तैयार थे, उन्हें भी मंत्री बनाया जा रहा है।"
निशाना
भाजपा विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर साधा निशाना
विधायक यतनाल ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोचा था कि अगर यतनाल को मंत्री बना देंगे तो मेरे बेटे (विजेंद्र) का क्या होगा। ऐसे में उन्होंने मेरा करियर खत्म करने का काम किया। उन्होंने मेरे काम नहीं किए और मेरे पत्रों का जवाब नहीं दिया।"
विधायक ने कहा, "मैने येदियुरप्पा से वादा किया था कि जब तक वह मुख्यमंत्री रहेंगे तक तक मैं उनके कार्यालय या निवास नहीं जाऊंगा। बाद में बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री बनकर मुझे बुलाया।"
परिणाम
सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस
भाजपा विधायक के इस दावे के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई। कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, "यतनाल पूर्व मंत्री हैं, इसलिए उनके दावे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसे गंभीरता से लेकर केस दर्ज किया जाना चाहिए। कांग्रेस इस मामले की जांच की मांग करती है। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है। इस पर देश में बहस होनी चाहिए।"
इसके बाद कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस से इसके सबूत देने की मांग कर दी।
सवाल
भाजपा को अब क्या सबूत चाहिए- शिवकुमार
भाजपा के सबूत मांगने पर डीके शिवकुमार ने कहा कि जब बासनगौड़ा पाटिल यतनाल के पास सब कुछ उपलब्ध है तो उन्हें (भाजपा को) और क्या सबूत चाहिए? हम किसी का इस्तीफा नहीं मांग रहे हैं, लेकिन भाजपा को पूछना चाहिए कि किसने विधायक को 2,500 करोड़ के बदले मुख्यमंत्री पद की पेशकश की थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब इस मुद्दे को ACB के सामने उठाएगी। राज्य की राजनीति में ये बेहद गंभीर मामला है।
पृष्ठभूमि
सवालों के घेरे में आई कर्नाटक सरकार
भाजपा विधायक के बयान के बाद राज्य की भाजपा सरकार सवालों के घेरे में है।
पिछले महीने ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा को ठेकेदार से 40 प्रतिशत कमीशन मांगने और ठेकेदार के आत्महत्या करने पर इस्तीफा देने को मजबूर किया गया था।
पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली को 'जॉब-फॉर-सेक्स' घोटाले के आरोपों के बाद पद छोड़ना पड़ा था।
अब उच्च शिक्षा मंत्री डॉ सीएन अश्वथ नारायण पर पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।