दिल्ली: मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
क्या है खबर?
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया को मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
49 वर्षीय सीमा को पिछले कुछ हफ्तों में तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं।
इससे पहले उनको 25 अप्रैल को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से कुछ दिनों बाद उनको घर भेज दिया गया था।
बीमारी
23 सालों से चल रहा है इलाज
जानकारी के मुताबिक, सीमा के मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी से पीड़ित होने का पता 2000 में चला था। उनका 23 सालों से निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट से अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए जमानत मांगी थी, जो खारिज कर दी गई। हालांकि, उनको पत्नी से मिलने के लिए समय दिया गया था, जिसमें पहली बार उनकी मुलाकात पत्नी से नहीं हो सकी थी। सिसोदिया फरवरी से जेल में बंद हैं।