वायु प्रदूषण: दिल्ली में एक सप्ताह बंद रहेंगे स्कूल, घर से काम करेंगे सरकारी कर्मचारी
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बिगड़े हालात के बीच सभी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से एक हफ्ते के लिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है ताकि बच्चों को प्रदूषित हवा में सांस न लेना पड़ा।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 14 से 17 नवंबर के बीच दिल्ली में निर्माण गतिविधियों की इजाजत नहीं दी जाएगी।
जानकारी
सरकारी कार्यालयों में होगा 'वर्क फ्रॉम होम'
केजरीवाल ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक सभी सरकारी कार्यालय 'वर्क फ्रॉम होम' करेंगे। यानी कर्मचारियों को ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। साथ ही निजी कार्यालयों को भी एडवायजरी जारी कर अपने कर्मचारियों से 'वर्क फ्रॉम होम' करवाने को कहा जाएगा।
हालात
दिल्ली-NCR में ये हैं वायु प्रदूषण के हालात
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, शनिवार तड़के दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब स्तर यानी 499 पर पहुंच गया।
इससे कुतुब मीनार, लोटस टैंपल, अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों में दृश्यता 200-500 मीटर तक कम हो गई है। इसके अलावा लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है और हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।
गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद समेत आसपास के शहरों में भी ऐसी ही स्थिति है।
दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था लॉकडाउन का सुझाव
प्रदूषण के मामले में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को केंद्र सरकार को दिल्ली में दो दिन का लॉकडाउन लागू करने सहित अन्य उपाय करने का सुझाव दिया है।
कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा, "केंद्र को प्रदूषण रोकने के लिए तुरंत आपात कदम उठाने की जरूरत है। जरूरत पड़ी तो 2 दिन के लॉकडाउन या कुछ और सोचें। वरना लोग कैसे रहेंगे? अगले दो-तीन दिनों में AQI नीचे लाने की जरूरत है।"
सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए?
शनिवार को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमन्ना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने दिल्ली सरकार से पूछा कि प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं? साथ ही इस संबंध में हलफनामा दाखिल करे।
CJI ने कहा, "हालात कैसे हैं सब जानते हैं। यहां तक हम घर में भी मास्क लगाते हैं। ये बताइए प्रदूषण से निपटने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?"
जानकारी
दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है दिल्ली
स्विट्जरलैंड स्थित जलवायु समूह आईक्यूएयर (IQAir) की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है। इसमें राजधानी दिल्ली 556 AQI के साथ पहले, कोलकाता चौथे और मुंबई छठे पायदान पर है।