दिल्ली में सुधरने लगे हालात, सोमवार से धीरे-धीरे हटाई जाएंगी पाबंदियां- केजरीवाल
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण बिगड़े हालात सुधरने लगे हैं। इसे देखते हुए सरकार पाबंदियों में ढील देने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि सोमवार से दिल्ली में लगी पाबंदियों को धीरे-धीरे कम किया जाएगा और निर्माण गतिविधियों और फैक्ट्रियों को संचालन की अनुमति दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में दिल्ली में 1,100 मामले सामने आए और पॉजीटिविटी रेट गिरकर 1.5 प्रतिशत आ गई है।
19 अप्रैल से लागू है लॉकडाउन
राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण बिगड़ी स्थिति को देखते हुए सरकार ने 19 अप्रैल को लॉकडाउन लगाया था। इससे अगले दिन राजधानी में 28,000 दैनिक मामले सामने आए थे और पॉजीटिविटी रेट 30 प्रतिशत से पार हो गई थी। उसके बाद से धीरे-धीरे मामले कम होते गए। 19 अप्रैल के बाद से सरकार ने लगातार चार हफ्तों तक एक-एक हफ्ते कर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया था। अब पाबंदियां हटाने पर विचार हो रहा है।
एक महीने में पाया गया लहर पर काबू- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामले कम हो रहे हैं और इसका श्रेय यहां के लोगों को जाता है। दिल्ली के लोगों की मदद से महामारी की इस लहर पर एक महीने के भीतर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में पॉजीटिविटी रेट कम होकर 1.5 प्रतिशत रह गई है। अब शहर में ICU, ऑक्सीजन बिस्तर और मेडिकल ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में मौजूद है।
हर हफ्ते कम होती जाएंगी पाबंदियां- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से फैक्ट्रियों और निर्माण गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी जा रही है, लेकिन बाकी सभी चीजें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान सावधानी बरतना बहुत जरूरी है और एक साथ सारी पाबंदियां नहीं हटाई जा सकती। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों के बिना वजह घर से बाहर न निकलने की अपील करते हुए हर हफ्ते दैनिक मामलों की संख्या को देखते हुए पाबंदियों में ढील दी जाती रहेगी।
लॉकडाउन के बीच सुधरे हालात
दिल्ली में 20 अप्रैल को कोरोना के 28,395 नए मामले सामने आए थे और पॉजीटिविटी रेट 36 प्रतिशत हो गई थी। उसके बाद से लागू लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति थी। इसी बीच हालात सुधरने शुरू हो गए और पिछले कुछ दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 2,000 से कम रह रही है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के कारण 117 मौतें हुईं। 15 अप्रैल के बाद ये एक दिन में हुईं सबसे कम मौतें थीं।
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,141 नए मामले सामने आए और 139 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14,23,690 पहुंच गई है। इनमें से 14,581 सक्रिय मामले हैं, 13,85,158 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 14,581 लोगों की मौत हुई है। सरकारी बुलेटिन के अनुसार, अभी दिल्ली में 7,111 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 6,037 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।