
दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 शहरों में शामिल है भारत के 3 बड़े शहर
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसके कारण जहां दृश्यता कम हो रही है, वहीं लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है।
इसी बीच स्विट्जरलैंड स्थित जलवायु समूह आईक्यूएयर (IQAir) की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की है।
चौंकाने वाली बात यह है कि इसी सूची में तीन बड़े शहर भारत के हैं।
शीर्ष
प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष पर है दिल्ली
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, IQAir द्वारा जारी की गई सबसे प्रदूषित 10 शहरों की सूची में दिल्ली 556 के औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के साथ पहले पायदान पर रही है।
इसी तरह पश्चिम बंगाल की राजधानी को कोलकाता को 177 के औसत AQI के साथ चौथे पायदान पर रखा गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को 169 के AQI के साथ छठे स्थान पर रखा गया है। पाकिस्तान का लाहौर इस सूची में दूसरे नंबर पर है।
सूची
यहां देखें शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों की सूची
1. दिल्ली, भारत (AQI-556)
2. लाहौर, पाकिस्तान (AQI-354)
3. सोफिया, बुल्गारिया (AQI-178)
4. कोलकाता, भारत (AQI-177)
5. ज़ाग्रेब, क्रोएशिया (AQI-173)
6. मुंबई, भारत (AQI-169)
7. बेलग्रेड, सर्बिया (AQI-165)
8. चेंगदू, चीन (AQI-165)
9. स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया (AQI-164)
10. क्राको, पोलैंड (AQI-160)
हालात
भारत के इन शहरों के प्रदूषण में भी हुआ इजाफा
भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की निर्णय समर्थन प्रणाली ने बताया कि शुक्रवार शाम 4 बजे दिल्ली में AQI 471 पर पहुंच गया था। इसके अलावा झज्जर, गुरुग्राम, बागपत, गाजियाबाद और सोनीपत में भी प्रदूषण में इजाफा हुआ है।
गुरुवार को दिल्ली-NCR क्षेत्र के इलाकों में करीब 4,000 खेतों में पराली जलाई गई थी। इसके कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर शुक्रवार को 35 प्रतिशत तक बढ़ गया। यह बेहद गंभीर स्थिति थी।
जानकारी
किस शहर में कितना रहा AQI?
शुक्रवार शाम 4 बजे तक AQI दिल्ली में (471), फरीदाबाद (460), गाजियाबाद (486), ग्रेटर नोएडा (478), गुरुग्राम (448) और नोएडा (488) में बेहद खराब स्तर का दर्ज किया गया है। इन हालातों में लोगों का सही तरह से सांस लेना भी दूभर हो जाता है।
स्तर
0-50 के AQI को माना जाता है सबसे अच्छा
CPCB के अनुसार, किसी भी क्षेत्र में 0 से 50 के बीच AQI को सबसे अच्छा और 51 से 100 तक को संतोषजनक श्रेणी में माना जाता है।
इसी तरह 101 से 200 के AQI को मध्यम, 201 से 300 तक खराब और 301 से 400 तक को बहुत खराब का स्तर का माना जाता है।
इसके अलावा 401 से 500 के बीच AQI को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। इसमें सांस लेना भी दूभर होता है।
चेतावनी
दिल्ली में शनिवार सुबह 499 पर पहुंचा AQI
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, शनिवार तड़के दिल्ली AQI 499 रिकॉर्ड किया गया है उस दौरान नोएडा में यह 772 था।
इसको देखते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने लोगों को बाहर जाने से बचने की सलाह दी है।
इसके अलावा सरकारी और निजी कार्यालयों को गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए वाहनों के उपयोग को कम से कम 30 प्रतिशत तक कम करने का निर्देश दिया है।
दृश्यता
दिल्ली-NCR में लगातार कम हो रही है दृश्यता
दिल्ली-NCR में पिछले कई दिनों से प्रदूषण की वजह से दृश्यता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हवा में स्मॉग की मोटी चादरें दिखाई देने से कुतुब मीनार, लोटस टैंपल, अक्षरधाम मंदिर के आसपास के इलाकों में दृश्यता 200-500 मीटर तक कम हो गई है।
इसके कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की माने तो दिल्ली की हवा आपातकालीन श्रेणी में है।
सांद्रता
दिल्ली-NCR क्षेत्र में 300 के पार पहुंची PM2.5 की सांद्रता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली-NCR में PM2.5 के नाम के फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले महीन कणों की 24 घंटे की औसत सांद्रता आधी रात को 300 का आंकड़ा पार कर गई और शुक्रवार शाम चार बजे 381 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर पहुंच गई।
यह 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर की सुरक्षित सीमा से छह गुना अधिक है।
वहीं PM10 का स्तर 577 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।