
केजरीवाल के बयान पर सिंगापुर ने जताई कड़ी आपत्ति, जयशंकर बोले- उनका बयान भारत का नहीं
क्या है खबर?
सिंगापुर में बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने वाले कोरोना वायरस के "नए स्ट्रेन" को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
सिंगापुर ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए भारतीय राजदूत को तलब किया। सिंगापुर के इस कदम के बाद खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सफाई जारी की है और कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान पूरे भारत का नहीं है।
पृष्ठभूमि
क्या है पूरा मामला?
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए सिंगापुर में मिले "नए स्ट्रेन" को लेकर चिंता व्यक्त की थी।
उन्होंने लिखा, 'सिंगापुर में पाया गया कोरोना का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है और यह भारत में तीसरी लहर का कारण बन सकता है।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल रद्द हों और बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता से काम हो।'
आपत्ति
सिंगापुर ने राजदूत को किया तलब, जताई आपत्ति
सिंगापुर ने केजरीवाल के इस दावे को खारिज करते हुए कहा था कि सिंगापुर में नया स्ट्रेन नहीं मिला है, बल्कि यह भारत का B.1.617 वेरिएंट ही है जो बच्चों को भी संक्रमित कर रहा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि सिंगापुर ने भारतीय राजदूत को भी तलब किया और बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। राजदूत ने साफ किया कि केजरीवाल को कोविड वेरिएंट्स और नागरिक उड्डयन नीति पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
बयान
जयशंकर ने भी दी सफाई
विदेश मंत्री जयशंकर ने भी बागची के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मामले पर सफाई दी और केजरीवाल को फटकारा।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सिंगापुर और भारत कोविड-19 की लड़ाई में मजबूत साझेदार हैं। हम लॉजिस्टिक हब और ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता के रूप में सिंगापुर की भूमिका की तारीफ करते हैं। हमारी मदद के लिए सिंगापुर ने सैन्य विमान भेजे और इससे पता चलता है कि हमारा संबंध कितना खास है।'
फटकार
लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को नुकसान पहुंचा सकते हैं गैर-जिम्मेदाराना बयान- जयशंकर
केजरीवाल को फटकार लगाने हुए जयशंकर ने कहा, 'जिन लोगों को अधिक जानकारी होनी चाहिए उनके गैर-जिम्मेदाराना बयान इस लंबे समय से चली आ रही साझेदारी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मैं स्पष्ट करता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भारत का बयान नहीं है।'
सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियान बालाकृष्णन ने जयशंकर के इस बयान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि चलिए अपने-अपने देश में संकट से निपटने पर ध्यान देते हैं।
नया स्ट्रेन
क्या है B.1.617 वेरिएंट और कैसे पैदा हुई गलतफहमी?
भारत में पाए गए डबल म्यूटेंट वेरिएंट B.1.617 के अन्य स्ट्रेनों के मुकाबले अधिक संक्रामक होने की आशंका जताई जा रही है और यह कई देशों में फैल चुका है।
सिंगापुर में भी हालिया समय में इससे संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर ने कहा था कि यह स्ट्रेन बच्चों को भी संक्रमित कर रहा है। केजरीवाल ने इसे नया स्ट्रेन समझ लिया।