दिल्ली: आतंकवादी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, AK-47 और ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकी
त्योहारों के मौसम से पहले दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है और उसकी स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर से एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। आतंकी के पास से AK-47 राइफल के साथ-साथ अन्य कई हथियार और एक ग्रेनेड भी बरामद हुआ है। जब्त हथियारों से साफ है कि आतंकी त्योहारों के मौसम में देश की राजधानी को दहलाने की साजिश रच रहा था। उसके अन्य साथी हैं या नहीं, अभी ये स्पष्ट नहीं है।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे लक्ष्मी नगर में रह रहा था आतंकी
दिल्ली पुलिस ने पकड़े गए आतंकी का नाम मोहम्मद असरफ बताया है। वह फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्राप्त किए गए भारतीय पहचान पत्रों के सहारे लक्ष्मी नगर में रह रहा था। उसके बारे में जानकारी मिलने पर कल रात स्पेशल सेल की टीम लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क के पास स्थित उसके पते पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। रात लगभग 9:20 बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने की पूरे ऑपरेशन की निगरानी
स्पेशल सेल के इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी खुद दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने की। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अस्थाना ने कहा, "त्योहारों के मौसम से पहले ये स्पेशल सेल की एक बड़ी सफलता है। हमारी टीम ने एक बड़ी आतंकी योजना को नाकाम कर दिया है।" आतंकी के पास से एक AK-47, एक अतिरिक्त मैगजीन और 60 राउंड गोलियां, एक हैंड ग्रेनेड और 50 राउंड गोलियों के साथ दो अत्याधुनिक पिस्टल जब्त की गई हैं।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है आतंकी
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी असरफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल का रहने वाला है और वह नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था। असरफ दिल्ली में अली अहमद नूरी के नाम से रह रहा था और पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी ISI ने उसे दिल्ली समेत भारत के अन्य हिस्सो में हमले के लिए ट्रेनिंग दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी के पास से फर्जी भारतीय पासपोर्ट भी बरामद हुआ है।
हाल ही में जारी किया गया था दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट
गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने शहर में त्योहारों के मौसम के दौरान आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी किया था। पुलिस को खुफिया एजंसियों ने जानकारी दी थी कि आतंकी त्योहारों के मौके पर दिल्ली को दहलाने की कोशिश कर सकते हैं। इस मुद्दे पर पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की थी और इसी बैठक बाद अलर्ट जारी किया गया था।