
रक्षा मंत्रालय बोला- भारतीय बलों ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया, 4 एयरफील्ड तबाह की
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम की घोषणा के बाद रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे झूठे दावों की पोल खोली।
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान द्वारा कई तरह के झूठे दावे किए जा रहे हैं। मैं कहना चाहती हूं कि S-400 को JF-17 द्वारा नष्ट किए जाने का दावा झूठा है। ब्रह्मोस मिसाइल को नष्ट करने का दावा भी झूठा है। एयरबेस को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।"
बयान
रक्षा मंत्रालय ने कहा- किसी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया
कर्नल कुरैशी ने कहा, "हमारे चंडीगढ़ और ब्यास स्थित हथियार खाने पर हमला किया, यह बात भी गलत है। पाकिस्तान कह रहा है कि भारत ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और भारत की सेना उसके मूल्यों की बहुत अच्छी झलक है। हमने उनके सैन्य ढांचे को बहुत नुकसान पहुंचाया है। भारत ने पाकिस्तान की एयरफील्ड स्कर्दू, जकूबाबाद, सरगोदा और बुलारी को बहुत नुकसान पहुंचाया है।"
नुकसान
कर्नल सोफिया ने कहा- पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ
कर्नल सोफिया ने कहा, "पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली और रडार प्रणाली को बेकार कर दिया गया है। LoC के पास पाकिस्तान के कमांड एंड कंट्रोल लॉजिस्टिक इंस्टालेशन और उनके मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर्स और उनके सैनिकों का इतना नुकसान हुआ कि पाकिस्तान की ऑफेंसिव और डिफेंसिव कैपेबिलिटी को नष्ट कर दिया गया। मैं दोहराना चाहूंगी कि भारतीय सुरक्षाबल पूरी तरह तैैयार और सतर्क हैं। भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं।"
हमला
सिंधु जल संधि रद्द करने का फैसला बरकरार रहेगा- रिपोर्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमांडर रघु आर नायर ने कहा, "भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना मातृभूमि की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं। पाकिस्तान की किसी भी हिमाकत को ताकत से जवाब दिया गया है, आगे भी तनाव बढ़ाने की कोशिश की तो निर्णायक जवाब दिया जाएगा।"
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि युद्धविराम को लेकर कोई शर्त नहीं है और सिंधु जल संधि को रद्द करने का फैसला बरकरार रहेगा।
पहली कॉन्फ्रेंस
सुबह विदेश मंत्रालय ने क्या-क्या जानकारी दी थी?
कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने मिसाइल से उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज एयरबेस पर हमला किया, जिसमें कुछ नुकसान हुआ है।
पाकिस्तान ने अस्पताल-स्कूल को निशाना बनाया।
पाकिस्तान ने LoC पर 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की।
भारत ने जवाबी कार्रवाई में रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमियार खान, सुकूर और चुनिया स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के कई झूठे दावों को खारिज किया।