
जम्मू और चंडीगढ़ हवाई अड्डा बंद होने से रेलवे ने 7 विशेष ट्रेन चलाई
क्या है खबर?
पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ने पर देश में 24 से अधिक हवाई अड्डे अस्थायी तौर पर बंद है। ऐसे में रेलवे की ओर से शनिवार को कुछ और विशेष ट्रेन चलाई गई।
रेल मंत्रालय की ओर से एक्स पर जारी वीडियो में बताया गया कि जम्मू, श्रीनगर, धर्मशाला, चंडीगढ़, पटियाला और अमृतसर जैसे हवाई अड्डे बंद होने से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेन चलाई जा रही है।
शुक्रवार को 6 ट्रेन के बाद शनिवार को 7 और ट्रेन चलाई गई।
ट्रेन
कौन-कौन सी ट्रेन चलाई गई?
वीडियो में बताया गया कि बडगाम से बनिहाल, चंडीगढ़ से लखनऊ, उधमपुर से दिल्ली, फिरोजपुर से पटना, जम्मू से नई दिल्ली, अमृतसर से छपरा और बनिहाल से बडगाम के लिए ट्रेन चलाई गई है।
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू से उधमपुर के लिए 4 विशेष ट्रेन चलाई गई थी, जिसमें वंदे भारत भी शामिल थी।
बता दें कि जम्मू और पंजाब में पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर रात में ट्रेन की आवाजाही बंद कर दी गई है।
ट्विटर पोस्ट
ययहां देखें वीडियो
जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट के अस्थायी रूप से बंद रहने के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए, भारतीय रेल द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। pic.twitter.com/LmzECWrPBj
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 10, 2025