
चीन ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर चिंता जताई, शांति के लिए साथ काम करने को तैयार
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है, जिसे देखते हुए चीन ने भी चिंता जताई है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि चीन मौजूदा घटनाक्रमों से चिंतित है और वह सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है।
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे, वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं।
चीन ने तनाव कम करने के लिए आगे आने की इच्छा जताई है।
बयान
साथ काम करने को तैयार- चीन
चीन ने दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह किया है, जो स्थिति को और तनावपूर्ण बना सकता है।
चीनी प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश मौजूदा तनाव को कम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए बाकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
हमला
गुरुवार रात को पाकिस्तान को भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया
'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार-शुक्रवार की रात भारत के 15 से अधिक सीमावर्ती शहरों में मिसाइल और सुसाइड ड्रोन से हमले किए थे।इन सभी का भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया है।
सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने 8-9 मई की रात पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों से कई हमले किए। ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।'