जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में LoC पर 2 आतंकवादी ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश
जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के डोबनार माछिल सेक्टर में आज नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। कश्मीर जोन पुलिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि यह संयुक्त अभियान सेना और पुलिस की ओर से चलाया गया। इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी है। अभियान में मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
पिछले महीने भी मुठभेड़ में मारे गए थे 2 आतंकी
घटना से पहले मंगलवार को ही सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 2 चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। इससे पहले पिछले महीने कुपवाड़ा के पिचनाद माछिल सेक्टर में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान स्कूल बंद कर दिए गए थे और इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया था।