
पाकिस्तानी से जंग की संभावना के बीच पेट्रोल के लिए घबराए लोग, कंपनी का बयान आया
क्या है खबर?
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। गुरुवार को पाकिस्तान और भारत के बीच छिड़ी जंग से लोग घबरा गए और पेट्रोल भराने पहुंचने लगे।
कई प्रदेशों के शहरों में गुरुवार रात को पेट्रोल पंप पर काफी भीड़ दिखी। लोग युद्ध की संभावना को देखते हुए अपने वाहनों में पेट्रोल भराने पहुंचे थे
हालात को देखते हुए इंडियन ऑयल कंपनी ने बयान जारी कर लोगों से परेशान न होने को कहा है।
बयान
तेल कंपनी ने क्या कहा?
इंडियन ऑयल ने बयान जारी कर कहा, 'इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं। घबराकर खरीदारी करने की कोई ज़रूरत नहीं है। हमारेसभी आउटलेट पर ईंधन और LPG आसानी से उपलब्ध है। शांत रहकर और अनावश्यक भीड़ से बचकर हमें आपकी बेहतर सेवा करने में मदद करें। इससे हमारी आपूर्ति लाइनें निर्बाध रूप से चलती रहेंगी और सभी के लिए निर्बाध ईंधन पहुंच सुनिश्चित होगी।'
ट्विटर पोस्ट
तेल कंपनी का बयान
इंडियन ऑइल आपको यह आश्वस्त करना चाहता हैं कि देशभर में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की पर्याप्त उपलब्धता है। हमारी आपूर्ति श्रृंखलाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं, और सभी रिटेल आउटलेट्स पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं।
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) May 9, 2025
हम आपसे निवेदन करते हैं कि घबराहट में अतिरिक्त खरीदारी…