
जम्मू-कश्मीर: LoC पर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, पकड़ा गया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक घुसपैठिये को हिरासत में लिया गया है। उसका नाम मोहम्मद उस्मान (30) है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस्मान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली जिले का रहने वाला है और भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहा था। उसे ताराकुंडी गांव में घुसने के बाद पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है। उससे पूछताछ जारी है।
घुसपैठ
अप्रैल में पिता-पुत्र को पकड़ा गया था
इससे पहले 29 अप्रैल को भारतीय सेना ने PoK के एक पिता-पुत्र को हिरासत में लिया था, जिन्होंने बताया था कि वो अनजाने में पुंछ जिले में आ गए थे। बाद में दोनों को चाकन दा बाग बार्डर से पाकिस्तान भेज दिया गया था।
बता दें कि आतंकी हमले की सूचना पर पूरे राज्य में सुरक्षा बलों ने अलर्ट जारी कर रखा है और तलाशी अभियान चल रहा है। राजौरी और पुंछ में हमले के बाद सेना सतर्क है।