Page Loader
पाकिस्तान ने अस्पताल-स्कूलों पर हमला किया, भारत ने उनके एयरबेस को बनाया निशाना- विदेश मंत्रालय
पाकिस्तान युद्ध पर रक्षा और विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

पाकिस्तान ने अस्पताल-स्कूलों पर हमला किया, भारत ने उनके एयरबेस को बनाया निशाना- विदेश मंत्रालय

लेखन आबिद खान
May 10, 2025
11:25 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने आज साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की गतिविधियां 2-3 दिन से अकारण और आक्रामक तौर पर देखी जा रही है, जिनका भारत संतुलित और समान तौर पर जवाब दे रहा है। वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने पूरी पश्चिमी सीमा पर लगातार हिंसक गतिविधि जारी रखी। पाकिस्तान ने स्कूल और चिकित्सा केंद्रों को निशाना बनाया।

बयान

कर्नल कुरैशी बोलीं- 26 से ज्यादा स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश हुई

कर्नल कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान ने लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल का इस्तेमाल किया। नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी गोलाबारी की। श्रीनगर से नलिया तक 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ का प्रयास हुआ। उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में एयरबेस को मामूली नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस पर मिसाइल हमला करने की कोशिश की। इस दौरान स्कूल और चिकित्सा परिसरों पर भी हमला किया गया।"

दावे

S-400 को नुकसान की खबर झूठी- विदेश मंत्रालय

कर्नल कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान ने आदमपुर और सूरतपुर में S-400, नगरोटा के गोलाबारूद सेंटर और ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने का दावा किया। हम इसे खारिज करते हैं। सभी फैसिलिटी पूरी तरह सुरक्षित है।" कर्नल कुरैशी ने इस दौरान भारतीय सैन्य अड्डों के फोटो भी दिखाए और बताया कि वहां सबकुछ सामान्य है। भारत ने बताया कि कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ राजौरी और अखनूर में तोप, मोर्टार से भीषण गोलाबारी जारी है।

विदेश सचिव

विदेश सचिव बोले- पाकिस्तान नागरिकों पर हमले कर रहा

विदेश सचिव मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान कई झूठे दावे कर रहा है। पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां हमले और तबाही का दावा कर रहे हैं। यह सब झूठ है। दावे किए गए कि पावर, इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम पर बड़े हमले किए गए, यह झूठ है। पाकिस्तान लगातार नागरिकों और नागरिक इमारतों को निशाना बना रहा है। भारत में सांप्रदायिक विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। नागरिकों पर हमले कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हुई है।"

ट्विटर पोस्ट

BSF ने लूनी में आतंकी लॉन्च पैड तबाह किया

जवाबी कार्रवाई

पाकिस्तान हमलों का भारत ने कैसे जवाब दिया?

कर्नल कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान की इन हरकतों के बाद तुरंत भारत ने जवाबी हमले किए। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमयार खान पर पाक सैन्य ठिकानों पर सटीक हथियारों और लड़ाकू विमानों से हमला किया गया। सियालकोट के एयरबेस पर भी हमला किया गया। कम से कम कोलेटरल डैमेज की क्षति हमने निश्चित की। एक बार फिर पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय एयर रूट का गलत इस्तेमाल किया।।"

हमला

भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस तबाह किए 

पाकिस्तान ने भारत पर कल रात और आज तड़के ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कम से कम 4 एयरबेस पर हमला किया है। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। इसके अलावा भारत ने जम्मू के पास पाकिस्तानी चौकी और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए हैं। यहां से भारत में ड्रोन दागे जा रहे थे।