जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सुरक्षा बलों ने मार गिराया ड्रोन, LoC पार से ला रहा था हथियार
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास बैरीपट्टन इलाके में सुरक्षा बलों ने सीमा पार से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन अपने साथ सीलबंद लिफाफे में हथियार और नकदी लेकर उड़ रहा था।
जानकारी के मुताबिक, ड्रोन से AK-47 के 131 कारतूस, 5 मैगजीन और 2 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। यह खेप तस्करों तक पहुंचने से पहले ही सुरक्षा बलों ने मंसूबों को नाकाम कर दिया। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
कार्रवाई
पहले भी गिराए जा चुके हैं ड्रोन से हथियार
4 अप्रैल को सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 10 किलोमीटर अंदर ड्रोन से गिराए गए हथियारों का जखीरा बरामद किया गया था। हथियारों को एक पैकेट में रखा गया था। इसमें 3 पिस्तौल, चीन में बने 4 ग्रेनेड और 48 कारतूस रखे हुए थे।
24 नवंबर, 2022 को छन्नी मन्हासा इलाके में भी सीमा पार से आए ड्रोन ने एक पार्सल गिराया था, जिससे 2 पिस्तौल, 5 लाख नकदी और IED बरामद हुई थी।