भारतीय वायुसेना ने उत्तरी सीमा पर हेरॉन मार्क 2 ड्रोन को किया तैनात, जानें विशेषताएं
भारतीय वायुसेना ने देश की उत्तरी सीमा पर पाकिस्तान और चीन के खतरे से निपटने के लिए हेरॉन मार्क 2 ड्रोन के बेड़े को तैनात किया है। यह ड्रोन मारक क्षमता से लैस है और यह एक ही उड़ान में दोनों चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर निगरानी कर सकता है। गौरतलब है कि इस ड्रोन को लंबी दूरी की मिसाइलों और अन्य हथियार प्रणालियों से भी लैस किया जा सकता है।
लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम है ड्रोन
ड्रोन स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर पंकज राणा ने समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा, "हेरॉन मार्क 2 एक बहुत ही सक्षम ड्रोन है। यह लंबे समय तक उड़ान भरने में सक्षम है और इससे पूरे क्षेत्र की एक ही जगह से निगरानी की जा सकती है।" उन्होंने आगे कहा कि ड्रोन के जरिए एक ही मिशन में कई क्षेत्रों की निगरानी की जा सकती है।
ड्रोन को आधुनिक हथियारों से किया जा सकता है लैस
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि हेरॉन मार्क 2 ड्रोन आधुनिक हथियारों से लैस होने में सक्षम हैं और उन्हें हथियारबंद करने की दिशा में काम जारी है। उन्होंने कहा कि यह ड्रोन विभिन्न प्रकार के हथियारों से लैस हो सकते हैं। इनमें हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों, हवा से जमीन पर मार करने वाले एंटी टैंक हथियारों और बमों को लैस किया जा सकता है।
शून्य से नीचे के तापमान में काम कर सकते हैं ड्रोन
हेरॉन मार्क 2 ड्रोन के पायलट स्क्वाड्रन लीडर अर्पित टंडन ने कहा कि हेरॉन ड्रोन के नए संस्करण में पिछले संस्करणों की तुलना में कई फायदे हैं, जिन्हें 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाना शुरू हुआ था। उन्होंने कहा, "हेरॉन मार्क 2 ड्रोन शून्य से नीचे के तापमान और किसी भी मौसम की स्थिति में काम कर सकते हैं। इससे किसी भी प्रकार के भूभाग पर पकड़ बनाने में मदद मिल रही है।"
उत्तरी सीमा पर मिग-29 विमान भी हुए हैं तैनात
भारत ने हाल ही में पाकिस्तान और चीन के दोहरे खतरे से निपटने के लिए श्रीनगर बेस पर उन्नत मिग-29 लड़ाकू विमानों की तैनाती भी की है। मिग-29 विमान उन सभी मानकों पर खरा उतरता है, जिसके कारण दोनों मोर्चों पर दुश्मनों से लोहा लिया जा सकता है। यह रात में नाइट विजन गॉगल्स के साथ रात में उड़ान भरने में सक्षम है और हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता के कारण इसकी रेंज भी लंबी है।