जम्मू-कश्मीर: पुंछ में LoC पार करने की कोशिश कर रहे 3 आतंकी पकड़े गए, जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (LoC) को पार करते समय 3 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ है। आतंकियों को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रोका। उनके पास से राइफल, पिस्टल, IED, 6 ग्रेनेड और नशीले पदार्थ समेत युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान मोहम्मद फारूक (26), मोहम्मद रियाज (23) और मोहम्मद जुबैर (22) के तौर पर हुई है। सभी करमाड़ा के निवासी हैं।
सेना ने चलाया तलाशी अभियान
आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद भारतीय सेना ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। फारूक नामक आतंकी घायल हुआ है। उसके पैर में गोली लगी है। बताया जा रहा है कि उनके पास से मादक पदार्थ की बड़ी खेप बरामद हुई है, जिसकी वो LoC के पार तस्करी की कोशिश में थे। हालांकि, उससे पहले ही संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उन्हें पकड़ लिया गया। मामले में सेना और पुलिस की जांच जारी है। सख्ती बढ़ा दी गई है।