स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा बयान, कहा- दीपावली तक नियंत्रण में आ जाएगा कोरोना वायरस
भारत में तेजी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऑनलाइन वेबिनार में रविवार को कहा कि सरकार आगामी दीपावली तक कारोना वायरस महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण करने में सफल हो जाएगी। इतना ही नहीं, उन्होंने इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन भी विकसित कर लिये जाने की उम्मीद जताई है। स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान ने लोगों में उम्मीद जगा दी है।
कुछ समय बाद स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगी वायरस- हर्षवर्धन
HT की रिपोर्ट के अनुसार अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'नेशन फर्स्ट' वेबिनार में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दीपावली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे।" उन्होंने कहा कि डॉ देवी प्रसाद शेट्टी और सीएन मंजूनाथ जैसे विशेषज्ञ इस बात पर संभवत: सहमत होंगे कि कुछ वक्त बाद कोरोना भी अतीत में आए अन्य वायरस की तरह सिर्फ स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगा।
नेताओं और लोगों ने मिलकर किया महामारी का मुकाबला- हर्षवर्धन
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में फैली कोरोना वायरस महामारी का देश के नेताओं और लोगों ने एकजुट होकर मुकाबला किया है। यह किसी भी देश के लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी पर निगरानी के लिए उनके नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया था। यह कमेटी 30 अगस्त तक 22 बार बैठक कर चुकी है और देश को महामारी से बचाने के लिए बेहतरी प्रयास कर रही है।
जांच क्षमता बढ़ाने के लिए बढ़ाई प्रयोगशालाओं की संख्या
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अधिक से अधिक जांच के लिए सरकार ने प्रयोगशालाओं में भारी बढ़ोतरी की है। वर्तमान में 1,583 प्रयोगशालाओं में कोरोना की जांच हो रही है। इसके अलावा प्रतिदिन करीब 10 लाख लोगों की जांच हो रही है।
देश में नहीं है सुरक्षा उपकरणों की कोई कमी
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि वर्तमान में देश में PPE किट, वेंटीलेटर और N-95 मास्कों की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में पूरे देश में प्रतिदिन पांच लाख PPE किट का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह 10 बड़ी कंपनियां N-95 मास्कों का और 25 कंपनियां वेंटीलेटरों का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा तीन वैक्सीन क्लिनिकल ट्रालय के तीसरे चरण में चल रही है। ऐसे में साल के अंत तक कोरोना की वैक्सीन आने की उम्मीद है।
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,512 नए मामले सामने आए और 971 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए दूसरे सबसे अधिक मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 36,21,245 हो गई है, वहीं 64,469 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 7,81,975 हो गई है।