अमेरिका: पूर्व भारतीय एथलीट ने की मां-पत्नी की हत्या, खुद पुलिस को बुलाया
साल 1983 में कुवैत में आयोजित हुई एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शॉट पुट प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाले पूर्व एथलीट इकबाल सिंह ने रविवार को अमेरिका में अपनी पत्नी और मां की हत्या कर दी। चौंकाने वाली बात यह है वारदात के बाद इकबाल सिंह ने खुद पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से उसकी मां और पत्नी के शव बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
मां और पत्नी की हत्या कर खुद को किया घायल
NDTV के अनुसार पेनसिलवेनिया के डेलवारे काउंटी पुलिस ने बताया कि मृतकों में इकबाल सिंह (62) की मां नसीब कौर और पत्नी जसपाल कौर है। उसने रविवार सुबह पुलिस को वारदात की सूचना दी थी। पुलिस जब रॉकवुड रोड स्थित घर पहुंची तो वह खून से लथपथ खड़ा था और उसकी मां का शव पहली मंजिल पर फंदे से झूलता मिला। पत्नी भी दूसरी मंजिल पर मृत मिली। वारदात के बाद इकबाल ने खुद को भी घायल कर लिया था।
इकबाल को कोर्ट से नहीं मिली जमानत
पुलिस ने बताया कि इकबाल को मौके से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे भेज भेज दिया गया। अपराध की गंभीर प्रकृति को देखते हुए कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दी है। इसी तरह उसने अपना पक्ष रखने के लिए किसी अधिवक्ता की भी सेवाएं नहीं ली हैं। पुलिस ने बताया कि इकबाल को जेल भेजने से पहले उसका अस्पताल में इलाज कराया गया है। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिल हैं।
हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि इकबाल का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में मां और पत्नी की हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पड़ोसियों ने बताया कि वह हमेशा शांत रहता था, लेकिन एक दिन पहले उसे गुस्से में देखा गया था।
इकबाल ने बच्चों को फोन पर दी मां-दादी की हत्या की जानकारी
डेलवारे काउंटी जिले के अटॉर्नी जैक स्टोलेस्टिमेर ने बताया कि वारदात के बाद इकबाल ने पहले अपने बेटे को फोन किया था। उसने बेटे से कहा, "मैंने दोनों को मार डाला। मैंने तुम्हारी मां और दादी को मार डाला। पुलिस को फोन करो कि मुझे ले जाए।" इसके बाद उसने अपनी भाई के साथ मौजूद अपनी बेटी को फोन किया वही बात दोहराई। कुछ देर बाद उसने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दे दी।
अमेरिका में टैक्सी चलाता था इकबाल
1983 में कुवैत में आयोजित हुई एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतना इकबाल के खेल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी। उसके बाद वह परिवार सहित अमेरिका जाकर बस गया था। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार वह पेनसिलवेनिया में टैक्सी कैब ड्राइवर के रूप में काम रहा था। पड़ोसियों के अनुसार वह परिवार सहित बहुत खुश था, लेकिन अचानक हुई इस वारदात ने सभी को चकित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।