तेलंगाना: ठीक होने के बाद फिर से कोरोना संक्रमित हुए दो लोग, जांच में जुटे विशेषज्ञ
क्या है खबर?
एक तरफ दुनियाभर के चिकित्सा विशेषज्ञ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन बनाने में जुटे है, वहीं उपचार के बाद ठीक हो चुके लोगों के फिर से संक्रमित होने की खबरों ने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है।
दुबारा संक्रमण का ताजा मामला सामने आया है तेलंगाना में, जहां दो चिकित्सा पेशेवरों के दुबारा से कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके बाद चिकित्सा विशेषज्ञों की टीमें दुबारा संक्रमण के कारणों की जांच में जुट गई है।
बयान
RT-PCR टेस्ट में दो बार हुई संक्रमण की पुष्टि
न्यूज 18 के अनुसार तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ जी श्रीनिवास राव ने बताया कि दोनों चिकित्सा पेशेवरों का दो बार RT-PCR टेस्ट किया गया था। जिसमें दोनों बार ही उनके संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन दोनों में कोरोना के अधिक लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम यह जांच करने में जुटी है कि वह वायरस के दूसरे स्ट्रेन के कारण तो संक्रमित नहीं हुए हैं। यह चिंता का विषय है।
अवधि
दो महीने के बाद दुबारा हुए संक्रमित- राव
राव ने बताया कि दोनों चिकित्सा पेशेवर ठीक होने के डेढ से दो महीने बाद दुबारा संक्रमित हुए हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों को अभी भी इसके कारणों की जानकारी नहीं है, लेकिन राज्य के निजी अस्पतालों में फ्रंटलाइन चिकित्साकर्मियों के दुबारा संक्रमित होने की सूचनाएं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि ICU और आइसोलेशन वार्ड में चिकित्साकर्मी लगातार वायरस के संपर्क में रहते हैं। ऐसे में यह भी उनके दुबारा से संक्रमित होने का कारण हो सकता है।
जानकारी
तेलंगाना में 2,000 से अधिक चिकित्साकर्मी हो चुके हैं संक्रमित
तेलंगाना में अब तक 2,000 से अधिक चिकित्साकर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से आठ डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। इससे राज्य में चिकित्साकर्मियों की कमी आ गई है। सरकार ने अब 319 डॉक्टरों को अनुबंध पर तैनात किया है।
चेतावनी
कोरोना से ठीक होने वाले भी हो सकते हैं दुबारा संक्रमित- स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री एटेला राजेंद्र ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि कोई गारंटी नहीं है कि संक्रमण से ठीक होने वाला व्यक्ति दुबारा संक्रमित नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई एक बार संक्रमित हो चुका है और ठीक हो चुका है, तब भी वह दोबारा संक्रमित हो सकता है। इसलिए लोगों को पर्याप्त सावधानी बरतने की जरूरत है। जिनमें एंटीबॉडी विकसित नहीं हुई, वह दुबारा चपेट में आ सकते हैं।
चिंता
यहां भी सामने आ चुके हैं दुबारा संक्रमण के मामले
गत सोमवार को हांगकांग में एक 33 वर्षीय व्यक्ति के दुबारा संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वह पहले मार्च में संक्रमित हुआ और उपचार के बाद ठीक हो गया था। उसके बाद उसके फिर से संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसी तरह 14 अगस्त को चीन के हुबोई प्रांत में एक 68 वर्षीय महिला और शंघाई में एक शख्स के दुबारा संक्रमण की पुष्टि हुई थी। दोनों के चार से छह महीने के अंतर के दुबारा संक्रमण हुआ है।
संक्रमण
भारत और तेलंगाना में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 67,151 नए मामले सामने आए और 1,059 की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 32,34,474 हो गई है, वहीं 59,449 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,07,267 हो गई है।
इसी तरह तेलंगाना में 2,579 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1.08 लाख के पार पहुंच गई है। इसी राज्य में अब तक 770 की मौत हो चुकी है।
जानकारी
तेलंगाना में की जा चुकी है 10.21 लाख जांच
तेलंगाना में अब तक 10.21 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है। गत 24 अगस्त को राज्य में सबसे अधिक 52,933 नमूनों की जांच की गई थी। राज्य में हर 10 लाख की आबादी पर 27,502 लोगों की कोरोना जांच की जा रही है।