छत्तीसगढ़: कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच अस्पतालों में लगे शवों के ढेर
क्या है खबर?
देश में चल रही कोरोना महामारी की दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ प्रभावित राज्यों की सूची में शामिल है। यहां भी प्रतिदिन 3,000-4,000 नए मामले सामने आ रहे हैं।
राज्य का दुर्ग जिला महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां प्रतिदिन हो रही लोगों की मौत के कारण मुर्दाघर में शवों के ढेर लग गए हैं।
दुर्ग में पिछले सात दिनों में 38 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में जिला अस्पताल के मुर्दाघर की स्थिति खराब हो गई है।
हालात
मुर्दाघर में फ्रीजर आठ और 27 शव
दुर्ग जिला मुख्यालय पर स्थित 500 बेड क्षमता वाले सरकारी अस्पताल में स्थित स्थानीय मुर्दाघर में शवों को सुरक्षित रखने के लिए केवल आठ फ्रिजर हैं, लेकिन महामारी के कारण हुई मौतों से वर्तमान में वहां 27 शव पहुंच गए हैं।
इतना ही नहीं जिले के चिकित्सकीय संसाधनों में भी लगातार कमी आ रही है।
पिछले सप्ताह यहां 6,000 से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरों ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से प्रतिदिन चार-पांच मौतें हो रही हैं।
लॉकडाउन
जिले में मंगलवार से लागू होगा एक सप्ताह का लॉकडाउन
जिले के श्मशानों में हालात बिगड़े हुए नजर आ रहे हैं। इन श्मशानों में दिनभर परिजन PPE किट पहनकर अपनों का अंतिम संस्कार करते नजर आ रहे हैं।
ऐसे में अब जिला प्रशासन कथित तौर पर मृतकों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए अन्य जगहों की तलाश शुरू कर दी है।
इस बीच जिला प्रशासन ने महामारी से निपटने के लिए एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा की है। जिले में यह लॉकडाउन आगामी मंगलवार से लागू होगा।
बयान
मामले की करेंगे जांच- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
दुर्ग के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीआर बालकिशोर ने NDTV को बताया, "हमने शवों को मोर्चरी में रखने के आदेश दिए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।"
उन्होंने क्षेत्र में चिकित्साकर्मियों की कमी पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को COVID-19 से संबंधित सेवाओं में स्थानांतरित करना पड़ सकता है। प्रशासन ने जिले में कार्यरत सभी चिकित्साकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
संक्रमण
छत्तीसगढ़ और भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 4,174 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 3,57,978 पर पहुंच गई है। इनमें से 4,247 की मौत हो चुकी और 31,858 सक्रिय मामले हैं।
इसी तरह भारत में 24 घंटे में 89,129 नए मामले सामने आए और 714 मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 1,23,92,260 हो गई है। इनमें से 1,64,110 की मौत हो चुकी है और 6,58,909 सक्रिय मामले हैं।