BMW ने भारत में लॉन्च की 42 लाख रुपये कीमत की बाइक, जानिए खासियत
क्या है खबर?
जर्मन ऑटोमेकर BMW मोटरराड ने भारत में अपनी M 1000 RR बाइक लॉन्च कर दी गई है। इसे दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और कॉम्पिटिशन में लॉन्च किया गया है।
बेहद शानदार लुक वाली BS6 कंप्लायंट इंजन दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक है।
इसे कंपनी ने मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन से अधिक की कीमत में उतारा है।
42 लाख रुपये कीमत की इस बाइक के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
बाइक्स
बाइक में दिया गया TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल
BMW M 1000 RR में मस्कुलर फ्यूल टैंक, कार्बन फाइबर विंगलेट्स, अपवेट अक्रापोविक टाइटेनियम एग्जॉस्ट, हीट ग्रिप्स और एक लंबा विंडस्क्रीन दी गई है, जो उसे अधिक आकर्षक बनाती है।
इसके अलावा इसमें 6.5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग सॉकेट, ऑल LED लाइटिंग सेटअप और M कार्बन पहिये लगाए गए हैं।
कंपनी ने इसे रेसिंग ब्लू मेटैलिक, लाइट व्हाइट और रेसिंग रेड कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है।
कॉम्पिटिशन वेरिएंट
कॉम्पिटिशन वेरिएंट इन फीचर्स से है लैस
BMW की इस नई लग्जरी बाइक का कॉम्पिटिशन वेरिएंट पैसेंजर किट, पिलियन सीट कवर, M GPS लैप ट्रिगर, और कार्बन फ्रंट और रियर मडगार्ड, M कार्बन टैंक कवर, M कार्बन स्प्रोकेट कवर और M कार्बन चेन गार्ड के साथ आया है।
इसके अलावा यह वेरिएंट के साथ M बिलेट पैक भी मिलता है, जिसमें M ब्रेक लीवर गार्ड, राइडर फुटरेस्ट सिस्टम, इंजन प्रोटेक्टर और ब्रेक लीवर फोल्डिंग आदि चीजें शामिल हैं।
सेफ्टी फीचर्स
बाइक में दिए गए कई सेफ्टी फीचर्स
BMW M 1000 RR में सुरक्षा के लिए कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें सड़को पर बेहतर हैंडलिंग के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।
साथ ही इसमें चार राइडिंग मोड्स रेन, डायनेमिक, रोड और रेस मिलते हैं।
बाइक में सामने की तरफ 45mm के इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरह एल्यूमीनियम स्विंग आर्म लगे हैं।
इंजन
बाइक में दिया गया दमदार इंजन
सेफ्टी और डिजाइन के अलावा अगर BMW M 1000 RR में दिए गए इंजन की बात करें तो इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 999cc का इंजन चार सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14,500rpm पर 209bhp की पावर और 11,000rpm पर 113Nm का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है।
बाइक 3.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
इसकी टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जानकारी
क्या है कीमत?
BMW M 1000 RR के स्टैंडर्ड की कीमत 42 लाख रुपये और कॉम्पिटिशन वेरिएंट की कीमत 45 लाख रुपये है। वहीं, हाल ही में लॉन्च हुई मर्सिडीज बेंज A-क्लास लिमोसिन की कीमत 39.90 लाख रुपये से शुरु है। ये कीमतें एक्स शोरुम की हैं।