वीवो ने भारत में लॉन्च किए X60 सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स, शुरुआती कीमत 37,990 रुपये
वीवो ने भारत में अपनी X60 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके तहत तीन स्मार्टफोन्स X60, X60 प्रो और X60 Pro प्लस लॉन्च किए गए हैं। X60 सीरीज की शुरुआती कीमत 37,990 रुपये है। यह देश में बिक्री के लिए 2 अप्रैल से उपलब्ध होगा। इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में हाई रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गईं हैं। साथ ही तीनों स्मार्टफोन्स दमदार प्रसोसेर से लैस हैं। इन्हें खरीदने के इच्छुक ग्राहक पहले इनके बारे में विस्तार से जानें।
स्मार्टफोन्स में दी गई बड़ी स्क्रीन
वीलो X60 के तीनों स्मार्टफोन्स में पंच होल कट आउट, स्लिम बेजल्स, ग्लास बॉडी के साथ-साथ इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इन तीनों स्मार्टफोन्स में 1080x2376 पिक्सल वाली 6.56 इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। X60 और X60 प्रो को शिमर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन्स में और प्रो प्लस को एंपियर ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है।
स्मार्टफोन्स में दिए गए दमदार प्रोसेसर
वीवो X60 और X60 प्रो में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दी गई है, जबकि X60 प्रो प्लस में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। इन तीनों स्मार्टफोन्स में 12GB तक रैंडम एक्सैस मैमोरी (RAM) और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ये वर्चुअल RAM टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। ये एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 11.1 पर चलते हैं। वीवो X60 में 4,300mAh और X60 प्रो और प्रो प्लस में 4,200mAh की बैटरी लगी है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
वीवो X60 और X60 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरे और आगे एक कैमरा दिया गया है। इनमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 13MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। X60 प्रो प्लस में पीछे चार और आगे एक कैमरा लगा है। इसमें पीछे 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 32MP का टेलीफोटो सेंसर और 8MP का पेरिस्कोप जूम लेंस दिया गया है। इनमें सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
केनक्टिविटी के लिए मिल रहे ये ऑप्शन्स
वीवो X60 सीरीज के तीनो स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ ऑप्टिकल, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास सेसंर और कलर स्पेक्ट्रम सेंसर दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इनमें डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाइ-फाई 802.11 दिया गया है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन्स USB टाइप-C 2.0 पोर्ट और GPS के साथ GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS जैसे फीचर्स से लैस हैं।
क्या है कीमतें?
वीवो X60 के 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपये और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाल वेरिएंट की कीमत 41,990 रुपये है। वहीं, X60 प्रो के 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 49,990 रुपये और प्रो प्लस के 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है। हैंडसेट्स की प्री बुकिंग आज से शुरू हो गई है।