
कोरोना: नासिक में बाजार जाने वाले लोगों को लेनी होगी टिकट, भीड़ रोकने का प्रयास
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के नासिक में अब लोगों को बाजार जाने के लिए पांच रुपये की टिकट लेनी होगी।
यह टिकट एक घंटे के लिए वैध होगी और अगर कोई व्यक्ति बाजार में इससे अधिक समय लगाता है तो पकड़े जाने पर उसे 500 रुपये का जुर्माना भरना होगा।
शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच लोगों को बाजार जाने से रोकने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
नासिक
इन बाजारों में लागू होगा नियम
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार जाने वाले हर व्यक्ति को अब पांच रुपये की टिकट लेनी होगी, जो एक घंटे के लिए वैध होगी। टिकट के बदले मिलने वाला पैसा नासिक नगर निगम इकट्ठा कर रहा है, जिसका उपयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि ये नियम नासिक शहर के बाजार, पवन नगर मार्केट, सातपुर की अशोक नगर मार्केट और इंदिरा नगर की कालांगर मार्केट में लागू होगा।
नासिक
दुकानदारों को जारी किया जाएगा पास
नियम का पालन करवाने के लिए मार्केट को चारों तरफ से सील कर प्रवेश के लिए केवल एक रास्ता छोड़ा जाएगा।
यहां से अंदर जाने वाले लोगों के लिए टिकट लेना अनिवार्य है। बाजार के अंदर के दुकानदारों, रेहड़ी और दूसरे स्टॉल वाले लोगों को पास जारी किए जाएंगे।
वहीं बाजार के भीतर रहने वाले लोगों को अंदर आने के लिए अपने पहचान पत्र दिखाने होंगे। इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी।
विरोध
फैसले का हो रहा विरोध
कुछ लोगों ने नासिक प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन बाजार में भीड़ इकट्ठा होने से रोकना चाहता है तो वो ऐसा बिना टिकट के पैसे लिए भी कर सकता था।
वहीं नासिक व्यापारी संगठन के प्रमुख प्रफुल संचेती ने इस एकतरफा फैसला बताते हुए कहा कि प्रशासन ने दुकानदारों और व्यापारी को भरोसे में नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि प्रशासन इसकी जगह लॉकडाउन लागू कर सकता था।
नासिक
मंगलवार या बुधवार से लागू होगा नियम
टिकट के जरिये लोगों को बाजार में प्रवेश देने की कवायद के बारे में बताते हुए DCP विजय खरात ने कहा कि यह प्रक्रिया कारोबार बंद करने के लिए न होकर आपदा प्रबंधन के लिए है। नियमों के अनुसार, महामारी अधिनियम लागू होने पर पुलिस ऐसे कदम उठा सकती है।
उन्होंने कहा कि टिकट बेचने का काम नगर निगम करेगा और पुलिस बाजारों में अपनी तैनाती बढाएगी। यह नियम मंगलवार या बुधवार से लागू हो सकता है।
जानकारी
नासिक में कोरोना के लगभग 1.72 लाख मामले
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, नासिक में अब तक 1,71,993 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 26,553 सक्रिय मामले हैं और 2,190 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
महाराष्ट्र और देश में महामारी की क्या स्थिति?
महाराष्ट्र में बीते दिन 31,643 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 102 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 27,45,518 हो गई है। इनमें से 54,283 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं पूरे देश की बात करें तो बीते दिन 56,211 नए मामले सामने आए और 271 मौतें हुईं। इसी के साथ देश में अब तक कुल 1,20,95,855 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 1,62,114 की मौत हुई है।