पुणे एयरपोर्ट पर तैयार है कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, सरकार की स्वीकृति का इंतजार
कोरोना महामारी के खिलाफ आयोजित किए जाने वाले मेगा वैक्सीनेशन अभियान के लिए गुरुवार रात को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा तैयार वैक्सीन 'कोविशील्ड' की खेप को एयरलिफ्ट करने के लिए पुणे एयरपोर्ट पर सभी तैयारी की गई थी। हालांकि, सरकार द्वारा अनुमति नहीं मिलने से उसे देश के विभिन्न हिस्सों के लिए रवाना नहीं किया गया। ऐसे में अब शुक्रवार को सरकार की ओर से वैक्सीनों को एयरलिफ्ट करने की मंजूरी दी जा सकती है।
ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन की लाखों खुराकों का उत्पादन कर रहा है SII
SII ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की लाखों खुराक का उत्पादन कर रहा है। इसका वेक्सीनेशन अभियान में उपयोग किया जाएगा। हालांकि, अदार पूनावाला की कंपनी को केंद्र से औपचारिक अनुमति मिलना अभी बाकी है। SII के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव ने सरकार को रेखांकित किया कि वह अपनी योजनाओं को मौखिक रूप से अधिसूचित करे। उन्होंने कहा, "हमारे पास पांच करोड़ खुराक तैयार हैं और इन्हें अनुमति मिलने के साथ ही वितरित कर दिया जाएगा।"
SII सबसे पहले भारत की मांग को करेगा पूरा
जाधव ने TOI को बताया कि SII को सात देशों से ऑर्डर मिले हैं, लेकिन वह पहले घरेलू बाजार की मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। SII के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि वितरण के लिए उन्हें सरकार से अनुमति की आवश्यकता थी। पुणे हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने भी घोषणा की कि हवाई अड्डा परिवहन प्रक्रिया के लिए तैयार है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AII) ने गुरुवार को भी पूरी तैयारी कर ली थी।
आज वितरित की जा सकती है वैक्सीन की खेप
मामले को देखने वाले एयरलाइन अधिकारियों ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने परिवहन में देरी होने की बात कही है, लेकिन इस प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। उन्होंने दावा किया कि प्रक्रिया आज से शुरू हो सकती है। एक अधिकारी ने कहा, "शुक्रवार को परिवहन प्रक्रिया शुरू हो सकती है, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते।" सिंह ने वैक्सीनों को एयर इंडिया की उड़ानों से दिल्ली ले जाए जाने की खबरों का भी खंडन किया है।
पश्चिम बंगाल को भेजी शुक्रवार को खुराक मिलने की सूचना
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार को शुक्रवार को वैक्सीन मिलने की सूचना भेजी है। ऐसे में उम्मीद है कि वैक्सीनों का परिवहन जल्द ही शुरू हो जाएगा। राज्य को वैक्सीन के कई बॉक्स मिलेंगे। प्रत्येक बॉक्स में 12,000 लोगों की वैक्सीन होगी। उन्हें कोलकाता के बागबाजार में सरकारी मेडिकल स्टोर डिपो (GMSD) में ले जाया जाएगा और बाद में कोल्ड स्टोरेज के लिए जिला वैक्सीन स्टोरों में भेजा जाएगा।
देशवासियों को कुछ ही दिनों में मिलेगी वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को देशवासियों को आगामी कुछ दिनों में वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा, "भारत में कुछ ही समय में एक अच्छी वैक्सीन विकसित की है। अगले कुछ दिनों में हमें अपने देशवासियों को यह वैक्सीन उपलब्ध कराने में सक्षम होना चाहिए। सबसे पहले वैक्सीन की खुराक देश के चिकित्साकर्मी और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को दी जाएगी। उसके बाद अन्य चयनितों का नंबर आएगा।"
देश के सभी जिलों में आ शुरु हुआ ड्राई रन
इस बीच, देश भर में शनिवार से वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियों को परखने के लिए दूसरा ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) शुरू हो गया है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों के तीन-तीन स्थलों पर आयोजित ड्राई रन में को-विन (कोविद वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) की व्यवहार्यता का आकलन और चुनौतियों को को समझने का प्रयास किया जाएगा। 2 जनवरी को आयोजित पहला ड्राई रन सफल माना गया है।