चेन्नई: कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बना लग्जरी होटल, 85 लोग पाए गए संक्रमित
चेन्नई स्थित लग्जरी होटल ITC ग्रैंड चोला कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बन गया है। बीते 15 दिनों में यहां कोरोना संक्रमण के 85 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने बताया कि 15 दिसंबर को होटल के एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से लिए गए 609 सैंपलों में से 85 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। अब होटल में ठहरे सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
15 दिसंबर को सबसे पहले संक्रमित पाया गया था शेफ
राधाकृष्णन ने बताया कि 15 दिसंबर को सबसे पहले एक शेफ कोरोना संक्रमित पाया गया था। उसके बाद से होटल में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। 31 दिसंबर को यहां 16 और 1 जनवरी को 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने आगे कहा कि संक्रमित पाए गए सभी लोगों में हल्के लक्षण थे और उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। अब यहां का प्रशासन होटल के सभी कर्मचारियों और मेहमानों की टेस्टिंग करेगा।
शहर के सभी होटलों में होगी टेस्टिंग
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अब शहर के सभी लग्जरी होटलों में कोरोना वायरस टेस्टिंग की जाएगी। साथ ही अधिकारियों ने सभी होटलों से सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की है। चेन्नई में यह इस तरह का दूसरा हॉटस्पॉट बना है। इससे पहले बीते दिसंबर में IIT मद्रास में लगभग 200 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
होटल की तरफ से क्या कहा गया है?
दूसरी तरफ होटल ने अपने बयान में कहा है कि गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कर रहे हैं और कर्मचारियों का नियमित स्वास्थ्य चेकअप होता है। बयान में कहा गया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए होटल के केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है। बाकी कर्मचारी अपने घर से काम कर रहे हैं। बयान में यह भी कहा गया है कि होटल के लिए उसके कर्मचारियों और मेहमानों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
तमिलनाडु में कुल कितने मामले?
अगर पूरे तमिलनाडु में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो यहां अब तक 8,19,845 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 12,146 लोगों की मौत हुई है। यह महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य है।
पूरे देश में संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में अभी तक 1.03 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 1.49 लाख लोगों की मौत हुई है। पिछले कुछ महीने में देश में संक्रमण की स्थिति बेहतर हुई है और सितंबर में लगभग 95,000 के पीक के मुकाबले अभी देश में रोजाना 20,000 के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं। दैनिक मौतों की संख्या भी 300 से कम पर आ गई है। भारत दुनिया का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।