होंडा ने कार को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए बनाया 'मास्क', मारेगा 99.8 प्रतिशत वायरस
कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। इसका असर छात्रों की पढ़ाई से लेकर देशों की अर्थव्यव्स्था तक पर पड़ा है। 2020 इससे लड़ने और बचाव करने में ही चला गया और अभी भी पूरी दुनिया इससे लड़ रही है। लोगों को इससे सुरक्षित रखने के लिए अब दिग्गज ऑटो कंपनी होंडा ने भी एक अहम कदम उठाया है। होंडा ने अपनी कारों के लिए कोरोना वायरस से दूर रखने के लिए एक 'मास्क' बनाया है।
कुरूमाकू दिया गया नाम
होंडा का यह कार 'मास्क' कार के केबिन को सिर्फ कोरोना वायरस से ही नहीं बल्कि सभी तरह के वायरस और कीटाणुओं से दूर रखेगा। कंपनी ने इसे कुरूमाकू (Kurumaku) नाम दिया है। बता दें कि यह फेस मास्क की तरह न होकर कार के केबिन में लगी एक अतिरिक्त और स्पेशल सुरक्षा लेयर है, जो केबिन को खतरनाक वायरसों से दूर रखेगी और कार में सफर करने वाले यात्रियों को सुरक्षित रखेगी।
99.8 प्रतिशत वायरस मारने में है सक्षम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जापान में होंडा द्वारा किए गए एक प्रेस स्टेटमेंट में कंपनी ने बताया कि कुरूमाकू को होंडा एक्सेस ने बनाया है, जो कार के केबिन की हवा को पूरी तरह से साफ और सुरक्षित रखता है। इसमें तेजी से 99.8 प्रतिशत वायरस मारने की क्षमता है। कंपनी का दावा है कि एयर रिसर्कुलेशन पर स्विच करने के 15 मिनट के भीतर ही यह 99.8% वायरस को खत्म कर देगा।
कार को जंग से भी रखेगा दूर
सभी प्रकार के वायरस से दूर रखने के साथ-साथ यह कारों को जंग से भी दूर रखेगा। इसमें जिंक फॉस्फेट केमिकल कनवर्जन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल होगा, जो कारों में जंग नहीं लगने देगा। इसे एयर क्लीन फिल्टर के टॉप पर लगाया जाएगा। इससे कार में आने वाली हवा में मौजूद वायरस को यह तुरंत खत्म कर देगा। होंडा की इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से अब लोगों को अपनी कार को अधिक सेनेटाइज करने की जरूरत नहीं होगी।
कंपनी ड्राइवरों को सुरक्षित महसूस करना चाहती है- ईचीगो
इस नई टेक्नोलॉजी के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले ताकाहारू ईचीगो का कहना है कि कंपनी उन ड्राइवरों को सुरक्षित और आरामदायक महसूस करना चाहती है, जो ठंड के मौसम में अपनी कार की खिड़कियां बंद रखते हैं इसलिए इसे बनाया गया है।
इतने साल बाद बदलना होगा 'मास्क'
अगर आप सोच रहे हैं कि कार में एक बार कुरूमाकू लगाने के बाद इसे बदलने की जरूरत नहीं होगी तो ऐसा नहीं है। इसे हर साल या फिर कार के 15,000 किलोमीटर चलने बाद बदलना होगा। यह अभी सिर्फ होंडा के नए N-Box में फिट किया जा सकेगा। बाकी के एयर फिल्टर्स के साथ यह काम नहीं करेगा। जल्द भी यह अन्य एयर फिल्टर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इसकी कीमत लगभग 4,500 रुपये है।