Page Loader
कोरोना वायरस: भारत के लिए तैयार है 'कोविशील्ड' वैक्सीन की पांच करोड़ खुराक- अदार पूनावाला

कोरोना वायरस: भारत के लिए तैयार है 'कोविशील्ड' वैक्सीन की पांच करोड़ खुराक- अदार पूनावाला

Dec 28, 2020
10:08 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे देश के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सोमवार को राहत की खबर दी है। कंपनी के अनुसार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार वैक्सीन 'कोविशील्ड' को अगले साल जनवरी में इस्तेमाल की मंजूरी मिल जाएगी और कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने अब तक 40-50 मिलियन (चार-पांच करोड़) खुराकों को उत्पादन कर लिया और यह सबसे पहले भारत को दी जाएगी।

बयान

जनवरी तक मिल जाना चाहिए लाइसेंस- पूनावाला

SII के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने कहा, "आप बहुत जल्द ब्रिटेन से कुछ अच्छी खबर सुनेंगे। जनवरी तक हमारे पास एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड वैक्सीन का लाइसेंस होना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "एक बार जब हमें कुछ दिनों में विनियामक अनुमोदन मिल जाता है तो यह सरकार को तय करना होगा कि वह कितना ले सकती है और कितनी तेजी से ले सकती है।" इससे भारत को समय पर वैक्सीन मिल सकेगी।

योजना

जुलाई 2021 तक करेंगे 30 करोड़ खुराकों का उत्पादन- पूनावाला

पूनावाला ने कहा, "कोविशील्ड का निर्माण करने वाली SII ने पहले ही चार-पांच करोड़ खुराकों का उत्पादन कर लिया है। ऐसे में हमने जुलाई 2021 तक 30 करोड़ खुराकों के उत्पादन का लक्ष्य रखा है।" उन्होंने आगे कहा, "2021 के पहले छह महीनों में वैश्विक स्तर पर कमी देखने को मिलेगी और इसका कोई समाधान भी नहीं है, लेकिन अगस्त-सितंबर 2021 तक अन्य वैक्सीन निर्माता कंपनियां भी आपूर्ति करने में सक्षम होंगी।"

प्रभावी

95 प्रतिशत तक प्रभावी है वैक्सीन- पूनावाला

वैक्सीन को मंजूरी मिलने की प्रक्रिया में आ रही चुनौतियों पर पूनावाला ने कहा, "नियामक संस्था डाटा का अध्ययन कर रही है। किसी भी तरह की चिंता की बात नहीं है। वैक्सीन 92 से 95 प्रतिशत तक प्रभावी है।" उन्होंने आगे कहा, "ब्रिटेन में वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए दिसंबर के अंत या जनवरी में मंजूरी मिल सकती है। भारत में भी ऐसा होने की उम्मीद है। हमें अच्छी खबर का इंतजार करना चाहिए।"

संक्रमण

भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,021 नए मामले सामने आए और 279 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,07,871 हो गई है। इनमें से 1,47,901 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,77,301 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 16 सितंबर को पांच लाख, 11 अक्टूबर को 80 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ पहुंची थी।

जानकारी

भारत में तीन कंपनियों ने किया है मंजूरी के लिए आवेदन

भारत में SII के अलावा भारत बायोटेक और फाइजर ने अपनी वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। इनमें से भारत बायोटेक और SII ने अतिरिक्त आंकड़े उपलब्ध करवा दिए हैं। फाइजर की तरफ से अभी तक आंकड़े नहीं दिए गए हैं।