कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिम्बाब्वे में रोकी गई क्रिकेट की सभी गतिविधियां
जिम्बाब्वे में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके कारण सरकार ने नई और कड़ी पाबंदियां लागू कर दी हैं। इसके परिणामस्वरूप जिम्बाब्वे क्रिकेट को देश में सभी तरह की क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लगानी पड़ी है। 04 जनवरी से देश में पुरुषों की टी-20 प्रतियोगिता शुरु होने वाली थी और इसके लिए खिलाड़ी जरूरी क्वारंटाइन में समय बिता रहे थे। अब फिलहाल किसी प्रकार का क्रिकेट नहीं खेला जा सकेगा।
देश में लगा दिया गया है कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिम्बाब्वे में लॉकडाउन लगाया गया है और लोगों पर नई पाबंदियां लागू हुई हैं। तमाम रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर जिम्बाब्वे में कोरोना के 1,342 नए मामले आए हैं और 29 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। इसके बाद से देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालिया घटनाओं के बाद से दोबारा स्कूल खुलने को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
प्रभावित होगा जिम्बाब्वे का इंटरनेशनल शेड्यूल
जनवरी के अंत में जिम्बाब्वे को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी और अब देखना होगा कि ताजा कर्फ्यू का इस सीरीज पर कितना असर होता है। शुरुआत में इस दौरे को भारत में खेले जाने का विचार हुआ था, लेकिन बाद में इसे UAE या फिर जिम्बाब्वे में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश भी जिम्बाब्वे दौरा करने वाली थी।
2020 में भी प्रभावित रहा था जिम्बाब्वे का इंटरनेशनल कार्यक्रम
कोरोना के कारण 2020 में भी जिम्बाब्वे का इंटरनेशनल शेड्यूल काफी प्रभावित हुआ था। अप्रैल 2020 में वे आयरलैंड को होस्ट करने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज रद्द हो गई थी। इसके बाद सीधे अक्टूबर 2020 में उन्हें इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला जब वे पाकिस्तान दौरे पर गए थे। कोरोना से पहले उन्होंने तीन टेस्ट, तीन वनडे और दो टी-20 इंटरनेशनल खेले थे।
2021 में काफी व्यस्त है जिम्बाब्वे का घरेलू कार्यक्रम
2021 में जिम्बाब्वे का घरेलू कार्यक्रम काफी व्यस्त है और इस साल उन्हें सात टेस्ट मैच खेलने हैं। फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के मुताबिक अफगानिस्तान के बाद अप्रैल में पाकिस्तान दो टेस्ट और तीन टी-20 के लिए जिम्बाब्वे जाएगी। जून-जुलाई में बांग्लादेश दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 के लिए और फिर नवंबर-दिसंबर में एक बार फिर अफगानिस्तान एक टेस्ट, तीन वनडे और दो टी-20 के लिए जिम्बाब्वे जाएगी।