देश में एक साथ दो कोरोना वैक्सीनों को मंजूरी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई में आज का दिन हमेशा के लिए याद रखा जाएगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रविवार को एक साथ दो वैक्सीनों को मंजूरी दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक की 'कोवैक्सिन' को देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहनती वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
नए साल पर देश के लिए तोहफा
SII और भारत बायोटेक ने पिछले महीने की शुरुआत में अपनी वैक्सीनों के आपात इस्तेमाल की मंजूरी पाने के लिए आवेदन किया था। इनके अलावा फाइजर ने भी अपनी वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए आवेदन किया गया था, लेकिन कंपनी ने बाद की प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया। रविवार को DCGI ने दोनों वैक्सीनों के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अगले दो सप्ताह में देश में वैक्सीनेशन (टीकाकरण) शुरू होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीनों को मंजूरी मिलने के बाद कई ट्वीट किए। उन्होंने देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा कि देश में बनी दो वैक्सीनों को मंजूरी मिलने से हर भारतीय को गर्व होगा। यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए देश के वैज्ञानिक समुदाय की उत्सुकता को दर्शाता है। अगले ट्वीट में उन्होंने कोरोना योद्धाओं के प्रति अपना आभार दोहराते हुए लिखा कि लोगों की जान बचाने के लिए देश उनका आभारी रहेगा।
SII के प्रमुख बोले- नया साल मुबारक हो
वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद SII के प्रमुख आदर पूनावाला ने देशवासियों को नये साल की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि SII ने वैक्सीन के भंडारण को लेकर जो जोखिम उठाया था, उसका फल मिल गया है। भारत की पहली कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को मंजूरी मिल गई है। यह पूरी तरह सुरक्षित, प्रभावी और आगामी हफ्तों में वितरण के लिए तैयार है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आदि को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
मायावती ने भी दी बधाई
बसपा सुप्रीमो मायावती ने वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि अति-घातक कोरोना वायरस महामारी को लेकर आए स्वदेशी वैक्सीन का स्वागत और वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार से गरीब लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि देश में सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ सर्वसमाज के अति-गरीबों को भी इस टीके की मुफ्त व्यवस्था की जाए तो यह उचित होगा।
WHO ने भारत के फैसले का स्वागत किया
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोन वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है। संगठन की दक्षिण एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल ने यह बात कही है।