चीन ने सिक्किम सीमा से मात्र 150 किलोमीटर दूर अपने सबसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान तैनात किए
ताजा सैटेलाइट तस्वीरों ने एक बार चीन की विस्तारवादी नीतियों को उजागर कर दिया है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन ने अपने कब्जे वाले तिब्बत में शिगात्से एयरबेस पर J20 स्टेल्थ लड़ाकू विमानों को तैनात किया है। ये इलाका भारत के पूर्वी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से केवल 150 किलोमीटर दूर है। J20 विमानों को चीनी वायुसेना में सबसे उन्नत लड़ाकू विमान माना जाता है।
सैटेलाइट तस्वीर में क्या-क्या दिखाई दे रहा है?
तस्वीर में देखा जा सकता है कि एयरबेस पर 6 चीनी J-20 स्टील्थ लड़ाकू विमानों लाइन से खड़े हुए हैं। इसके अलावा एक KJ-500 एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल विमान भी दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को ऑल सोर्स एनालिसिस ने जारी किया है, जो सैटेलाइज के जरिए खुफिया और सैन्य गतिविधियों पर नजर रखती है। इस मामले पर खबर लिखे जाने तक भारतीय सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
क्यों अहम है शिगात्से एयरबेस?
शीगत्से एयरबेस भारतीय सीमा के काफी नजदीक है। इस एयरपोर्ट का निर्माण 1968 में शुरू हुआ था और यह 1973 में बनकर तैयार हुआ था। पहले इसका इस्तेमाल केवल सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता था, लेकिन 2010 से इसे असैन्य उद्देश्यों में भी इस्तेमाल किया जाता है। ये पश्चिम बंगाल के हासीमारा से 290 किलोमीटर से भी कम दूर है, जहां भारत ने अपने राफेल लड़ाकू विमानों को तैनात कर रखा है।
कितने खतरनाक हैं चीन के J20 विमान?
J20 को चीन का अब तक का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान माना जाता है और इसे 'माइटी ड्रैगन' भी कहा जाता है। जुड़वां इंजन वाला ये विमान 2017 में चीनी सेना में शामिल किए गए थे। ये अधिकतम 2,400 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है और अपने साथ 300 किलोमीटर लंबी मारक क्षमता वाली PL-15 मिसाइल को भी ले जाने में सक्षम है। माना जाता है कि चीन के पास इसके अलग-अलग वेरिएंट के करीब 200 विमान हैं।
चीन ने पहले भी तिब्बत में तैनात किए हैं विमान
ये पहली बार नहीं है, जब J20 विमान को तिब्बत में तैनात किया गया है। इससे पहले 2020 और 2023 के बीच चीन के होटन प्रांत के झिंजियांग में भी इन विमानों को देखा गया था। हालांकि, वर्तमान तैनाती को इन विमानों की सबसे बड़ी तैनाती माना जा रहा है। बीते कुछ सालों में चीन ने तिब्बत और भारत से सटे इलाकों में अपनी सैन्य क्षमता का विस्तार किया है।