चीन: भयंकर तूफान की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत, कई हवा में उड़े
चीन के दक्षिण में स्थित जियांग्शी प्रांत में आए भयंकर तूफान की चपेट में आकर 7 लोगों की मौत हो गई। तूफान से काफी बर्बादी हुई है। रॉयटर्स के मुताबिक, मरने वालों में 3 लोग घटना के समय अपने ऊंचे घरों में मौजूद थे, जो तूफान के कारण हवा में उड़ गए। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 552 लोगों को आपातकालीन स्थिति से निकाला गया है और करीब 2,751 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
31 मार्च से खराब है मौसम
जियांग्शी प्रांतीय आपातकालीन बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि यहां 31 मार्च से मौसम खराब है, जिसकी वजह से नानचांग और जिउजियांग सहित 9 शहर प्रभावित हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि तेज तूफान के साथ बिजली गिरने, तेज बारिश, गोल्फ गेंद के बराबर ओले गिरने की वजह से 175 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। तूफान की वजह से 54 काउंटियों में 93,000 लोग भी किसी न किसी प्रकार से प्रभावित हुए हैं।
मौसम को लेकर गंभीर चेतावनी जारी
चीन के राष्ट्रीय मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी चीन के इलाकों में अभी मौसम को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की गई है। यहां तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि जारी रहेगी। बता दें कि पिछले साल सितंबर में पूर्वी चीन के उत्तरी जियांगसिउ प्रांत के सुकियान शहर के कुछ हिस्सों में भयंकर तूफान आया था, जिसकी वजह से 5 लोगों की मौत हो गई थी। तूफान की वीडियो में भयंकर बवंडर दिखा था।