
चीन की नापाक चाल, पाकिस्तानी सेना को भारत के खिलाफ खड़ा कर रहा चीन
क्या है खबर?
भारत के दो पड़ोसी पाकिस्तान और चीन हमेशा ही उसके लिए समस्या खड़ी करते रहते हैं।
अब खबर है कि पाकिस्तान चीन की मदद से अपनी सेना को मजबूत कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बड़े-बड़े पुल बना रहा है ताकि भारत पर नजर रखी जा सके।
गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान ने खुद को चीन के सामने लगभग गिरवी रख दिया है और अपनी हर जरूरत के लिए उस पर निर्भर है।
पीपल्स लिबरेशन आर्मी
PLA दे रही पाकिस्तानी सैनिकों को ट्रैनिंग
'इंडिया टुडे' की खबर के अनुसार, चीन की सेना पाकिस्तानी सेना को सरहद की रक्षा के गुर सिखा रही है।
पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) पाकिस्तान के सैनिकों को ट्रैनिंग दे भारत के मुकाबले पाकिस्तान को खड़े करने की कोशिश में लगी हुई है।
हाल ही में PLA की 15-20 सैनिकों की टीम ने पाकिस्तान के ओकारा में 14 इंफेंट्री डिविजन हेडक्वार्टर का दौरा किया।
इसके अलावा वह बसीरपुर और सुलेमनकी के बीच के सीमावर्ती इलाके में भी गए।
नौसेना
पाकिस्तान को 8 सबमरीन बेचेगा चीन
PLA ने यहां 23 सिंध/21 सिंध ब्रिगेड के सैनिकों को ट्रैनिंग दी।
खबर यह भी है कि पाकिस्तानी सेना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़े-बड़े पुल बना रही है ताकि भारतीय सेना पर नजर रख सके।
चीन भारत के मुकाबले खड़ा करने के लिए पाकिस्तान की नौसेना को 8 सबमरीन भी बेचेगा।
वहीं अमेरिकी मीडिया में खबरें हैं कि चीन पाकिस्तान में लड़ाकू जहाज और दूसरे सैन्य सामान बनाने के खुफिया प्लान पर काम कर रहा है।
CPEC
CPEC के जरिए साजिश रच रहा चीन
विवादित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) में चीनी सेना की हिस्सेदारी किसी से छुपी नहीं है।
इसे चीन के आर्थिक के साथ-साथ सैन्य मंसूबों से जोड़कर भी देखा जाता है।
यह पाक-अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है और भारत इस पर कई बार अपनी आपत्ति दर्ज करा चुका है।
पाक-चीन के इस गठबंधन का नापाक इरादा भारत को हर तरफ से घेरना है, लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि भारतीय सैनिक उनके हर इरादे को नेस्तनाबूद करने को तैयार हैं।