
लॉकडाउन हटने के बाद पूरी तरह बदल जाएगा मेट्रो में सफर का तौर-तरीका, गाइडलाइंस जारी
क्या है खबर?
लॉकडाउन के बाद आपका मेट्रो का सफर पूरी तरह बदल जाएगा।
दरअसल, पाबंदियां हटने के बाद मेट्रो के संचालन को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है।
इनमें देशभर के मेट्रो संचालकों से कहा गया है कि यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ी QR कोड बेस्ड टिकट जारी की जानी चाहिए ताकि स्वस्थ यात्री ही स्टेशन में प्रवेश कर सकें।
केंद्र ने सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य करने की भी सिफारिश की है।
तैयारी
QR कोड टिकट को आरोग्य से लिंक करने की कोशिश में मेट्रो
बता दें कि दिल्ली, जयुपर, चेन्नई, बेंगलुरू और मुंबई समेत देश के कई शहरों में मेट्रो चलती हैं। इनमें से कुछ मेट्रो QR कोड टिकट को आरोग्य सेतु से लिंक करने की कोशिश में है।
केंद्र ने कहा है तकनीकी रूप से अगर यह संभव होता है तो सभी मेट्रो को ऐसा करना चाहिए ताकि सिर्फ स्वस्थ लोग ही स्टेशन पर जा सकें।
बता दें, कई स्टेशनों पर QR कोड रीड करने की सुविधा पहले से ही मौजूद है।
जानकारी
टोकन का इस्तेमाल कम करने का सुझाव
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि मेट्रो सिस्टम में टोकन के इस्तेमाल को कम किया जाना चाहिए क्योंकि ये वायरस के संवाहक हो सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अंतिम फैसला मेट्रो संचालक कर सकेंगे।
तैयारी
लक्षण वाले व्यक्तियों को नहीं मिलेगा स्टेशन में प्रवेश
केंद्र ने कहा कि केवल ऐसे व्यक्तियों को ही स्टेशन में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिनमें वायरस के कोई लक्षण नहीं हो।
लक्षण या बुखार वाले व्यक्तियों को स्टेशन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और मेट्रो स्टाफ उनका नाम, मोबाइल नंबर और पता लेने के बाद उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाने की सलाह देंगे।
साथ ही ऐसे सभी लोगों की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी जाएगी ताकि वो उपयुक्त कदम उठा सके।
तैयारी
सभी यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
इसके अलावा मेट्रो की सुरक्षा में लगी एजेंसियों को थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस दिए जाएंगे। सभी यात्रियों की सही तरीके से स्क्रीनिंग के लिए केंद्र ने स्टेशन के एक या दो गेट खुले रखने का सुझाव दिया है।
जब दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या बिना स्मार्टफोन वाले लोग मेट्रो में सफर कर पाएंगे तो उन्होंने कहा कि अभी संचालन शुरू नहीं हुआ है। ऐसा होने के बाद सभी नियमों की जानकारी दे दी जाएगी।
तैयारी
एक स्टेशन पर 30 सेकंड खड़ी रहेगी ट्रेन
सेवा बहाल किए जाने के बाद शुरुआत में सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक हर 10-15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। यात्रियों और स्टाफ की उपलब्धता को देखते हुए इनकी समीक्षा की जाएगी।
हर स्टेशन पर ट्रेन पहले से ज्यादा 30 सेकंड तक खड़ी रहेगी ताकि उतरने और चढ़ने वाले यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उतर-चढ़ सके।
यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठना होगा और खड़े रहने वालों को एक मीटर की दूरी रखनी होगी।
जानकारी
कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्टेशनों को बंद रखने के सुझाव
केंद्र ने सुझाव दिया है कि कंटेनमेंट इलाकों में पड़ने वाले स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रोकी जानी चाहिए और लोगों को ऐसे स्टेशन पर उतरने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही CCTV के जरिये सोशल डिस्टेंसिंग पर नजर रखनी चाहिए।
तैयारी
भीड़ होने पर रोक दिया जाएगा नए यात्रियों का प्रवेश
ट्रेन के डिब्बों में ताजा हवा की आपूर्ति के लिए स्टेशन पर दरवाजों को खुला छोड़ा जा सकता है।
साथ ही डिब्बों के एयर कंडीशनिंग सिस्टम में ताजा हवा के इनटेक को अधिकतम सीमा तक बढ़ाया जाएगा। मौसम को ध्यान में रखते हुए एसी का टेंपरेचर 24-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रखा जाएगा।
साथ ही केंद्र ने सुझाव दिया है कि स्टेशन पर भीड़ होने पर गेट बंद कर नए यात्रियों के प्रवेश को रोका जा सकता है।